Background Music & Sound Web Stories में Insert करे?

Background Music & Sound Web Stories में Insert करने के लिए सबसे पहले वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये

वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस के फंक्शन फीचर Show होगें इन्हीं फीचर फंक्शन में से आपको Stories ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Stories ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको द्वारा लिखी वेब स्टोरीज दिखाई देने लगेगीं आप इन वेबसाइट स्टोरीज में से किसी एक वेब स्टोरीज पर Background Music & Sound डालना चाहते है तो उसे ओपन करे वरना आप Create New Story बटन पर क्लिक करे जो आपको लेफ्ट साइड में टॉप पर मिल जायेगा

क्लिक करने के बाद आपके सामने वेब स्टोरी आ जाएगी आपको जिस वेब स्टोरी पेज में Background Music & Sound डालना है उसे सेलेक्ट

वेब स्टोरी पेज सेलेक्ट करने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में वेब स्टोरी से सम्बंधित फंक्शन और फीचर दिखाई देगें इन्ही फंक्शन फीचर में आपको Style ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे

Style ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Upload an audio file बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके ऑडियो फाइल अपलोड करे ऑडियो फाइल अपलोड करने के बाद आपका बैकग्राउंड म्यूजिक चलने लगेगा जब आप स्टोरी साइट पर देखेगें

जब आप स्टोरी में Music & Sound डालेगें तो ध्यान रखे जिस पेज को आपने सेलेक्ट करके ऑडियो फाइल अपलोड की है केवल उसी पेज पर Music & Sound डलेगा और बाकि वेब स्टोरी पेज पर Music & Sound डालना है तो आपको फिर से ऑडियो फाइल डालनी होगी पेज को सेलेक्ट करके कहने का मतलब है एक बार में एक ही पेज पर ऑडियो यूज़ होगा

Background Music & Sound Web Stories में Insert कैसे करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है.

ध्यान रखे आप वेब स्टोरी के अंदर रॉयल्टी फ्री ऑडियो ही यूज़ करे जो बिल्कुल फ्री ऑडियो हो जिस पर कोई भी कॉपीराइट एट्रीब्यूशन नहीं हो।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply