वेब होस्टिंग खरीदने से पहले ध्यान रखे यह बात वर्ना हो सकता है नुकसान?

कुछ लोग बिना सोचे समझे वेब होस्टिंग खरीद लेते है लेकिन उनको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर बिना सोचे समझे आपने वेब होस्टिंग खरीदी तो आपको नुकसान भी हो सकता है

जैसे मैंने काफी पहले वेब होस्टिंग खरीदी तीन साल के लिए स्टाटर प्लान वाली अब मेरी साइट पर अचानक से ज्यादा ट्रैफिक आने लगा जिसकी वजह से मेरी वेबसाइट की लोडिंग टाइम बहुत ख़राब होगी वेब पर इतना ट्रैफिक आ गया जिसकी वजह से वेबसाइट इतनी डाउन हो गई की कोई भी पेज ओपन कर रहे है तो पेज ओपन होने में बहुत ज्यादा समय लग रहा है

तो इन चीजों को देखकर मुझे वेब होस्टिंग को स्टाटर प्लान से अपग्रेड करना पड़ा अन्य प्लान में तो इस वजह से मेरे जो स्टाटर प्लान के महीने बकाया थे तो वो बकाया महीने अब मुझे नहीं मिले जिसकी वजह से काफी नुकसान हो गया मैंने साइट बनाने के लिए तीन साल की वेब होस्टिंग खरीदी लेकिन साइट पर ट्रैफिक आठ मंथ में ही आने लगा अब बकाया मंथ मुझे नहीं मिला जब में वेब होस्टिंग को अपग्रेड कराया अब जो तीन साल में 28 महीने बचे तो तो वेब होस्टिंग कंपनी ने उसे मेरे नये प्लान में शामिल नहीं किये और मेरे 28 के पैसे ख़राब हो गए

वेब होस्टिंग कंपनी का कहना होता है की अगर आप वेब होस्टिंग को Renew करवाते है तो आपके बकाया मंथ जोड़ दिए जायेगें आपकी वेब होस्टिंग में अगर आप वेब होस्टिंग को अपग्रेड करवाते है नये प्लान में तो आपको बकाया मंथ नहीं मिलेगें

अगर आप वेब होस्टिंग ख़रीदे तो आप ध्यान रखे की अगर मैं अपनी साइट को 1 साल में रैंक करवा सकता हूँ और ट्रैफिक भर-भर के लेकर आ सकता हूँ तो आप वेब होस्टिंग 1 साल के लिए स्टाटर प्लान वाली खरीद सकते है अगर आपका बजट अच्छा है और आप सोच रहे है की में क्लाउड होस्टिंग खरीद सकता हूँ 3 साल के लिए तो यह आप पर निर्भर करता है अगर स्टाटर प्लान आपने 3 साल के लिए ख़रीदा और साइट पर ट्रैफिक भर-भर के आने लगा कुछ ही टाइम में तो आपको साइट को ठीक से चलाने के लिए नये प्लान में जरूर अपग्रेड करवाने की जरुरत पड़ सकती है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply