Contents
UPI Transaction Fail क्यों हो जाती है क्या है इसके पीछे कारण कौनसी-कौनसी वजह है और Transaction Fail होने के बाद पैसा कट गया हो तो अब कैसे मिलेगा आइये जानते है – Why UPI Transaction Fails What is the reason behind this and what is the reason behind it and if money is deducted after Transaction Fail then how to get it now let’s know
दोस्तों जब आप Google Pay , PhonePe . Paytm जैसे पेमेंट UPI एप्प के द्वारा किसी के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करते है तो पैसा ट्रांसफर करते टाइम UPI Transaction Fail हो जाती है आप समझ नहीं पाते है आखिर यह पेमेंट ट्रांसक्शन फ़ैल क्यों हुई आखिर Transaction Fail होने के कारण क्या-क्या हो सकते है तो हम आपको UPI Transaction Fail होने के कारण बतायेगें जिससे आप समझ पाये की आखिर UPI पेमेंट Transaction Fail क्यों हो जाती है ?
Transaction करते समय UPI Pin गलत डालना – Entering UPI Pin wrong while doing transaction –
जब आप Google Pay , PhonePe . Paytm जैसे पेमेंट एप्प से किसी को पैसा भेजते है और पैसा भेजने के बाद अचानक आपको Transaction Fail का मैसेज आ जाता है तो आपने जल्दी-जल्दी में पेमेंट ट्रांसफर करते समय UPI Pin गलत डाल दिया है अगर आप गलती से पैस ट्रांसफर करते समय App के अंदर UPI PIN गलत डाल देते हो तो पेमेंट Transaction पूरी तरह से Fail हो जायेगा।
बैंक बैलेंस कम होना – Low bank balance
जब कोई भी यूजर Google Pay , PhonePe . Paytm के द्वारा पैसा भेजता है और वो यूजर किसी को 10000 रूपये भेजना चाहता है लेकिन उसके बैंक खाते में केवल 9000 हजार रूपये है तो इस वजह से भी Transaction Fail हो जायेगा क्योंकि आपके बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए पर्याप्त बैंक बैलेंस नहीं है।
बैंक का सर्वर डाउन होना या कुछ टेक्निकल समस्या होना – Bank’s server down or some technical problem
अगर आप उस समय किसी को पैसा ट्रांसफर कर रहे है और उस समय बैंक का सर्वर डाउन है या कुछ बैंक में टेक्निकल समस्या चल रही है यह प्रॉब्लम आपकी बैंक द्वारा हो सकती है या फिर आप जिसे पैसा भेज रहे है उसके बैंक में भी हो
सकती है दोनों ही कंडीशन में Transaction Fail हो जाती है लेनदार हो या देनदार अगर किसी के भी बैंक में छोटी-मोटी टेक्निकल समस्या है तो पैसा ना तो आ सकता और ना ही भेजा जा सकता है।
UPI Transaction Limit पूरी होना – UPI Transaction Limit Completion
जब Google Pay , PhonePe . Paytm यूजर एक दिन में ज्यादा ट्रांसक्शन कर लेता है उसकी दिनभर में 8 , 10 ट्रांसक्शन हो जाती है तो UPI Transaction Limit पूरी होने से UPI Transaction Fail हो जाता है लग-भग सभी एप्प में 1 दिन में 10 बार UPI के द्वारा पैसा भेजा जा सकता है।
UPI Transaction Network समस्या – UPI Transaction Network Problem
अगर UPI Transaction के नेटवर्क में कुछ समस्या है सही से काम नहीं कर रही है तो इस वजह से भी Transaction Fail हो जाता है।
App Error –
यूजर जिस App के द्वारा UPI Transaction कर रहा है जैसे Google Pay , PhonePe . Paytm और एप्प के अंदर कुछ टेक्निकल समस्या चल रही हो कुछ अपडेट हो रहा हो तो इस वजह से Transaction Fail हो जाती है।
App Update –
यूजर कभी-कभी काफी टाइम बाद अपने पेमेंट एप्प को ओपन करता है और उस App के अंदर कुछ फंक्शन एंड जानकारी या टेक्निकल चीजे अपडेट कर दी है और App का नया Version लॉनच हो गया है और यूजर ने अपने App को अभी तक अपडेट नहीं किया है यूजर को पता नहीं है इसके बारे में तो वो भी कारण हो सकता है Transaction Fail होने का.
हैकर , मैलवेयर, फिशर जैसी समस्या होना – Having problems like hacker, malware, phisher
जब यूजर Google Pay , PhonePe . Paytm किसी भी एप्प के द्वारा पेमेंट करता है और पेमेंट करते समय Transaction में कोई थर्ड पार्टी इन्वॉल्व हो रही है वो थर्ड पार्टी हैकर , मैलवेयर, फिशर भी हो सकते है तो इस वजह से UPI Transaction Fail हो जाएगी।
तो यह थे UPI Transaction Fail होने के कुछ इम्पोर्टेन्ट कारण अब आप समझ ही गए होगें की आखिर Transaction Fail कब और क्यों होती है और इनकी क्या-क्या वजह हो सकती है.
Transaction Fail होने के बाद पैसा कट गया हो तो कैसे मिलेगा?
जब आप Google Pay , PhonePe . Paytm से पेमेंट करता है कर पेमेंट करने के बाद UPI Transaction Fail ऊपर दिए किसी भी कारण से फैल हो जाती है और UPI Transaction Fail होने के बाबजूद आपका पैसा बैंक से कट जाता है तो यह पैसा आपको बैंक तुरंत आपके बैंक अकाउंट में लोटा देती है
लेकिन कुछ इशू के कारण यूजर बैंक खाते में यदि पैसा फिर भी नहीं पहुंचता है तो यूजर को कम से कम से कम 3 या 5 दिन का इंतजार करना होता है अगर फिर भी पैसा बैंक खाते में नहीं पहुंचता है तो यूजर को अपने पास की बैंक में जाना होगा और बैंक के किसी कर्मचारी या बैंक मैनेजर को UPI Transaction Fail वाली Transaction का UTR [Unique Transaction Reference ] नंबर दिखाना होगा
इस UTR नंबर के द्वारा बैंक कर्मचारी या बैंक मैनेजर Transaction Fail वाली अमाउंट को ट्रेस करेगें और जहां भी आपका पैसा अटका है आपको बता देगें तो इस तरह आपकी Fail Transaction का Solution हो जायेगा।
” ध्यान दें – जब किसी को पेमेंट भेजे और Transaction Fail हो गई और आपका पैसा भी कट गया तो आप उस यूजर से बात करके पूछे क्या आपके पास भेजा हुआ अमाउंट आया की नहीं अगर उसके पास आ गया है और वो आपसे झूठ बोल रहा है तो इस स्थति में आपको बैंक जाकर UTR नंबर से Transaction Fail की डिटेल्स निकलवानी है और उस यूजर को दिखानी है जिसे आपने पेमेंट भेजा है.”
App के अंदर UTR [Unique Transaction Reference ] नंबर कहाँ मिलेगा ?
App के अंदर UTR आपको App के Transaction History में जाना होगा वहां आपको उस Transaction पर क्लिक करना है जिसका आप UTR नंबर देखना चाहते Transaction पर क्लिक करते है आपके सामने Transaction की पूरी डिटेल्स आ जाएगी जैसे Transaction ID , Payment To , Debited From तो आपको Debited From पर ही UTR नंबर दिख जायेगा।