PhonePe App के अंदर Old Delete Transaction History कैसे पता करे क्या है तरीका Delete Transaction Details पता करने का आइये जानते है?
दोस्तों किसी ना किसी वजह से हमें PhonePe App के अंदर Old Transaction History की जरुरत पड़ जाती है लेकिन PhonePe App अपडेट होने के बाद PhonePe App के अंदर Old Transaction History आटोमेटिक Delete हो जाती है तो PhonePe App यूजर इस स्थति में Old Transaction History कैसे पता तो हम आपको ऐसे दो तरीके बतायेगें जिसके द्वारा PhonePe यूजर PhonePe App की Old Transaction History पता कर सकता है-
यूजर इन तो तरीके से PhonePe App की Delete Transaction Details पता कर सकता है –
- 1 Email ID
- 2 Bank Statement
Email ID – जब यूजर मोबाइल के अंदर PhonePe App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करता है तो PhonePe App इनस्टॉल होने के बाद उसे मोबाइल में Registered करना होता है जब यूजर PhonePe App Registered करेगा तो Registered करते समय वो यूजर से एक E-Mail-ID मांगता है तो यूजर कोई भी E-Mail-ID डालकर PhonePe App के अंदर Registered हो जाता है
अब जब भी यूजर PhonePe App के अंदर कोई भी किसी भी प्रकार की Transaction करेगा तो उस Payment Transaction की एक Details Copy उस Registered E-Mail-ID पर आती है तो यूजर उस E-Mail-ID के द्वारा Old Delete Transaction Details पता कर सकता है इसके लिए उस यूजर को E-Mail-ID में Login होना है और Email के Search Bar में “PhonePe” लिखना है “PhonePe” Search करने के बाद यूजर सामने PhonePe से Related सभी Mail “आ जायेगें यूजर इन Mail को Check करके PhonePe App की Old Delete Transaction Details का पता लगा सकता है।
ध्यान दें – PhonePe कम्पनी केवल यूजर के PhonePe App की Transaction History Delete कर सकती है यूजर के Email की नहीं।
Bank Statement – यूजर को जिस डेट की Old Transaction देखना है तो यूजर को Bank जाकर अपने बैंक अकाउंट का Statement निकलवाना है उस डेट का यूजर के बैंक Statement के अंदर PhonePe App द्वारा किये Transaction की डिटेल्स होती है।

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
Mera phone p history delete krni h
abhi manually function aaya hai history delete karne ka fir bhi aap karna cahte hai tou aap email id change kar sakte hai ok..