Contents
एक दिन में कितना Google Pay से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है और कितनी बार – How much money can be transferred from Google Pay in a day and how many times?
दोस्तों यदि आप एक Google Pay के यूजर है और Google Pay के द्वारा लेन-देन करते है तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की अपने मोबाइल फ़ोन से Google Pay में एक दिन कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है और कितनी बार पैस ट्रांसफर किया जा सकता है तो आइये जानते है ?
सबसे पहले बात करते है एक दिन कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है ?
Google Pay के द्वारा यूजर एक दिन में केवल 1,00,000 [एक लाख तक रुपये] ट्रांसफर कर सकता है इससे ज्यादा नहीं कर सकता है यदि वो टुकड़ों में पैसा ट्रांसफर करना चाहे तब भी नहीं कर सकता है जैसे यूजर चाहता में पहले 60,000 रुपए ट्रांसफर कर देता हूँ फिर में 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दूंगा कुछ समय बाद लेकिन ऐसा नहीं होता Google Pay की पॉलिसी के द्वारा Google Pay App केवल 1,00,000 [एक लाख तक रुपये] ट्रांसफर अनुमति देता है अगर यूजर 1,00,000 [एक लाख तक रुपये] से ज्यादा किसी को पैसा ट्रांसफर करना चाहता है तो यूजर को 24 घंटे बिताना होगें या दूसरे दिन का इंतजार करना होगा क्योंकि पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट 1,00,000 रुपये तक है ।
अब बात करते है एक दिन में किती बार पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है ?
Google Pay यूजर एक दिन में केवल 10 बार ही पैसे किसी को ट्रांसफर कर सकता है Google Pay के द्वारा यूजर को केवल 10 UPI Transaction करने की लिमिट देता है आप एक दिन या 24 घंटे के अंदर 1,00,000 [एक लाख तक रुपये] ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको 10 UPI Transaction करने की लिमिट मिलेगी अब आप छोटा अमाउंट ट्रांसफर करो या बड़ा अमाउंट दोनों में आपको 10 बार ही पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति मिलेगी।
क्या Google Pay में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट हमेशा के लिए फिक्स रहेगी?
नहीं ऐसा नहीं Google Pay के द्वारा पैसा ट्रांफर करने की लिमिट फिक्स नहीं होगी यह भविष्य में बदल भी जा सकती है यह अमाउंट लिमिट कब बदली जा सकती है क्या पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट कम हो सकती है या ज्यादा यह भविष्य में पता चलेगा फ़िलहाल अभी आप इतनी ही अमाउंट सेंड कर सकते है यह जानकारी हमने आपको ऊपर के पैराग्राफ में दे दी है।
- Google Pay Me Kounsi Kounsi Bank Add Hai Kaise Pta Kare?
- Google Pay App की UPI ID कैसे देखते है क्या है तरीका जाने
- Google Pay के अंदर पैसा Transfer कैसे करते [Transfer Money in Google Pay]

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।