You are currently viewing ट्रेवल ब्लॉग में सोशल प्रोफाइल लिंक कैसे ऐड करते है?

ट्रेवल ब्लॉग में सोशल प्रोफाइल लिंक कैसे ऐड करते है?

कुछ वर्डप्रेस यूजर ने वर्डप्रेस में ट्रेवल ब्लॉग साइट बनाई है अब उनको ट्रेवल ब्लॉग साइट में सोशल प्रोफाइल लिंक जोड़ना है जब भी कोई विजिटर ट्रेवल ब्लॉग पर आता है और वो हमसे सोशल साइट्स पर जुड़ना चाहता है तो वो विजिटर हमारे सोशल प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके हमसे जुड़ सके तो ट्रेवल ब्लॉग में सोशल प्रोफाइल लिंक कैसे ऐड करते है क्या है तरीका कहा मिलते है फंक्शन तो आइये जानते है?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
  • वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में आने के बाद माउस का कर्सर Appearance ऑप्शन पर ले जाये और फिर Themes ऑप्शन पर क्लिक करे
  • Themes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके Blossom Travel थीम इंसटाल हुई दिखाई देगी अब आपको इसके Customize बटन पर क्लिक करना है.
  • Customize बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Blossom Travel थीम कस्टमाइज के लेफ्ट साइड में फंक्शन और टूल आ जायेगें इन्ही फंक्शन और टूल में General Setting ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
  • General Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आयेगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Social Media Setting ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Social Media Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बटन आयेगा Enable Social Links आप इस बटन को On करे.
  • बटन On करने के बाद नीचे दिए Add new links बटन पर क्लिक करे और फिर जो भी सोशल प्रोफाइल लिंक डालना है उसका यूआरएल/प्रोफाइल लिंक कॉपी करे और Publish बटन पर क्लिक करे.
  • Publish बटन पर क्लिक करने के बाद आप चेक करे साइट के राइट साइड के टॉप पर आपको वो सोशल आइकॉन दिखेगा जिस सोशल प्रोफाइल साइट का लिंक आपने जोड़ा है अपनी साइट में.

ट्रेवल ब्लॉग में सोशल प्रोफाइल लिंक कैसे ऐड करते है क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर भी सोशल प्रोफाइल लिंक जोड़ना सीख सकते है अपनी साइट में.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply