दोस्तों कुछ लोग अपनी वर्डप्रेस साइट में अभी-अभी वेब स्टोरीज लिखना शुरू की है अब उन वर्डप्रेस के नये यूजर का कहना है की हमें वेब स्टोरीज में टेम्पलेट यूज़ करना है लेकिन हमने वेब स्टोरीज के अंदर टेम्पलेट का फंक्शन नहीं मिल रहा है तो कैसे हम वेब स्टोरीज के अंदर टेम्पलेट यूज़ कर सकते है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की टेम्पलेट वेब स्टोरीज में यूज़ कैसे करे कहां मिलता है वेब स्टोरीज के अंदर टेम्पलेट यूज़ करने का फंक्शन तो आइये जानते है?
वेब स्टोरीज में टेम्पलेट इन्सर्ट कराने की स्टेप?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस में उस वेब स्टोरीज को ओपन करे जिसमें आपको टेम्पलेट यूज़ करना है आप न्यू Template भी ले सकते है
- फिर आप आपको लेफ्ट साइड में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें पहला Insert दूसरा Stytle तीसरा Document आपको इन तीनों ऑप्शन में से Insert को सेलेक्ट करना है
- Insert ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको कुछ ऑप्शन के आइकॉन दिखाई देगें आपको सबसे लास्ट वाला राइट साइड में मिलेगा Template ऑप्शन का आइकॉन आप उस पर क्लिक करे
- आप जैसे ही Template ऑप्शन आइकॉन पर क्लिक करेगें तो आपके सामने टेम्पलेट दिखाई देने लगेगें आपको इसके अंदर केटेगरी के आधार पर टेम्पलेट मिल जायेगें जैसे – Cover, Section, Quote, Editorial, List, Table, Steps आपको जिस केटेगरी के टेम्पलेट चाहिए आप उस पर क्लिक करे
- आप जिस केटेगरी पर क्लिक करेगें उस केटेगरी से सम्बंधित टेम्पलेट आ जायेगें जिसे आप माउस का लेफ्ट बटन क्लिक करके अपने वेब स्टोरीज पेज पर इन्सर्ट कराना है
- आप वेब स्टोरीज के + आइकॉन पर क्लिक करेगें माउस का लेफ्ट बटन दबाकर तो आपकी टेम्पलेट इन्सर्ट हो जाएगी।
दोस्तों टेम्पलेट वेब स्टोरीज में यूज़ कैसे करे कहां मिलता है टेम्पलेट फंक्शन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर वेब स्टोरीज टेम्पलेट से सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.
वेब स्टोरीज टेम्पलेट फ्री है क्या ?
दोस्तों आप वेब स्टोरीज के अंदर टेम्पलेट फ्री में उपयोग कर सकते है इसपर आपको कोई भी कॉपीराइट नहीं आयेगा वेब स्टोरीज प्लगइन आप जितने भी टेम्पलेट प्रोवाइड कराता है वो सभी फ्री है.