You are currently viewing Vertical में स्लाइड रन कैसे करे वर्डप्रेस साइट में एलेमेंटर की हेल्प से?

Vertical में स्लाइड रन कैसे करे वर्डप्रेस साइट में एलेमेंटर की हेल्प से?

दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर एलेमेंटर की सहायता से अपनी साइट में वर्टीकल स्लाइड रन करना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की कैसे हम वर्टीकल में स्लाइड रन कर सकते है आखिर क्या तरीका होता है वर्टीकल में स्लाइड रन करने का वर्डप्रेस साइट में तो आइये जानते है?

दोस्तों वर्टिकल स्लाइड रन का मतलब स्लाइड ऊपर से नीचे नीचे से ऊपर होना जैसे आपने किसी-किसी वेबसाइट पर देखा होगा जिसमें ज्यादातर हॉरिजॉन्टल स्लाइड रन होती है हॉरिजॉन्टल स्लाइड रन मतलब लेफ्ट से राइट और राइट से लेफ्ट

तो बहुत से ऐसे वर्डप्रेस यूजर अपनी साइट में स्लाइड हॉरिजॉन्टल की जगह वर्टीकल में रन करना चाहते है तो वर्टीकल स्लाइड रन करने के लिए वर्डप्रेस में मैन्युअली ऐसा कोई फंक्शन नहीं है लेकिन एलेमेंटर में यह हो सकता है आपको अपने वर्डप्रेस साइट में एलेमेंटर प्लगइन इनस्टॉल और Activate कर लेना है अब इसकी हेल्प से हम अपनी वर्डप्रेस साइट में वर्टीकल में स्लाइड रन करेगें यानि स्लाइड ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर

  • सबसे पहले आप एक वाइट इमेज बनाये.
  • वाइट इमेज बनाने के बाद अब आप एलेमेंटर में एक कॉलम स्ट्रक्चर ले और इसके अंदर इमेज विद्गेट्स इन्सर्ट कराये.
  • विद्गेट्स इन्सर्ट करने के बाद अब आप इसके अंदर वो वाइट इमेज इन्सर्ट करे जो आपने बनाई थी.
  • वाइट इमेज इन्सर्ट होने के बाद अब आपको इमेज विडेट्स के Edit सेक्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में Style ऑप्शन मिलेगा आपको उसको सेलेक्ट करना है.
  • Style ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब आपको इसके नीचे Slide Show ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करना है.
  • Slide Show ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने इमेज अपलोड करना है जिन इमेज को आप साइट के वर्टीकल में चलाना चाहते है.
  • इमेज अपलोड होने के बाद अब आपको वाइट इमेज पर क्लिक करना है जब आप वाइट इमेज पर क्लिक करेगें तो आपके सामने वाइट इमेज से रिलेटेड ऑप्शन लेफ्ट साइड में आ जायेगें.
  • लेफ्ट साइड में आपको Opacity ऑप्शन मिलेगा आपको Opacity का लेवल 0 करना है और अगर बॉर्डर डला है तो उसे भी रिमूव करना है और फिर आप चेक करे आपके साइट में स्लाइड रन वर्टिकल में होगी यानी की इमेज स्लाइड ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर चलेगी।

दोस्तों Vertical में स्लाइड रन कैसे करे वर्डप्रेस साइट में क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है अगर कोई स्टेप ठीक से समझ नहीं आती है तो आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply