SVG फाइल अपलोड वर्डप्रेस पेज और पोस्ट में कैसे करे?

SVG फाइल अपलोड वर्डप्रेस पेज और पोस्ट करने से सम्बंधित समस्या?

वर्डप्रेस पेज और पोस्ट में SVG फाइल अपलोड कैसे करे क्या है तरीका कुछ यूजर के इस प्रकार के प्रश्न होते है उनका कहना होता है की जब भी हम अपनी वर्डप्रेस पोस्ट या पेज में SVG फाइल अपलोड करते है तो SVG फाइल अपलोड करते टाइम Not allow the uploading of SVG files जैसी समस्या आती है तो यह समस्या कैसे ठीक होगी ऐसा हम क्या करे अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में

जिसमें हम SVG फाइल अपलोड करे सके आसानी से तो हम आपको इस प्रॉब्लम से बचने के लिए एक फ्री वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा SVG फाइल अपलोड करना बतायेगें पोस्ट और पेज में तो वो कौनसा प्लगइन है उसके बारे में जानते है।

SVG फाइल अपलोड करने के लिए कौनसा फ्री प्लगइन यूज़ करे?

वर्डप्रेस साइट में SVG फाइल पोस्ट या पेज में अपलोड करने के लिए काफी प्लगइन है फ्री और पेड उन्हीं में से एक फ्री Version वाला SVG फाइल अपलोड करने का वर्डप्रेस प्लगइन है उसका नाम है SVG Support वर्डप्रेस प्लगइन इस प्लगइन को आपको केवल अपनी साइट में इनस्टॉल करना है और इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी पोस्ट और पेज को ओपन करेगें और उसके अंदर SVG फाइल अपलोड करेगें तो आसानी से SVG फाइल अपलोड हो जाएगी आपको कोई भी एरर देखने को साइट पर नहीं मिलेगी।

SVG Support प्लगइन साइट में कैसे इनस्टॉल करे?

Step – सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.

Step – वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस की सेटिंग आ जायेगी और वहां पर आपको Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप उसके अंदर Add New प्लगइन पर क्लिक करे.

Add New प्लगइन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने प्लगइन का पेज आयेगा यहां से आप अपनी साइट में फ्री में प्लगइन इंस्टाल कर सकते है आपको इसके सर्च बार में सर्च करना है SVG Support और फिर आपके सामने यह प्लगइन आ जायेगा आप उस प्लगइन के Install बटन पर क्लिक करे और फिर Install होने के बाद Activate कर ले प्लगइन को.

SVG फाइल अपलोड वर्डप्रेस पेज और पोस्ट में करने से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप इससे सम्बंधित समस्या के लिए नीचे दिए वीडियो को भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply