Sumif Formula क्या है Sumif Formula एक्सेल में कब और कैसे यूज़ करते?

Sumif Formula क्या है Sumif Formula एक्सेल में कब और कैसे यूज़ करते – What is Sumif Formula When and how to use Sumif Formula in Excel?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते है जिन्हें एक्सेल के सभी फार्मूला के बारे में  जानने की चाहत होती है आज उन्ही यूजर को हम बतायेगें की Sumif Formula क्या है Sumif Formula एक्सेल में कब और कैसे यूज़ करते है क्या है इस फॉर्मूला यूज़ करने के फायदे तो आइये फिर जानते है?

Sumif Formula क्या है?

दोस्तों Sumif Formula का एक्सेल शीट में  किसी भी केटेगरी, आइटम एक से ज्यादा बार बिचा है और आप शीट के अंदर उस पर्टिकुलर केटेगरी, आइटम का टोटल निकालना है या फिर सेल प्राइस निकालना है या फिर टोटल सेल निकालना है तब आप इसका यूज़ करते है Sumif Formula एक्सेल शीट में लिखी सभी संख्याओं में से आपके द्वारा चुनी गई सख्यां पर काम करता है

जैसे आपने इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक्सेल शीट बनाई और आपकी उस इलेक्ट्रॉनिक एक्सेल शीट में काफी आइटम सेल है जैसे – फैन,  मोबाइल, टीवी, फ्रीज, आप चाहते है की हमारी इलेक्ट्रॉनिक शॉप में फैन,  मोबाइल, टीवी, फ्रीज में ऐसे केवल फैन की टोटल सेल कितनी हुई है तब हमें यहां पर फैन की टोटल सेल निकालने के लिए Sumif Formula हेल्प लेनी पड़ेगी.

Sumif Formula Syntex 

=sumif(Item range,criteria,(sumvaluerange) Enter

Sumif Formula एक्सेल में कैसे यूज़ करते?

सबसे पहले आप =sumif लिखे 

फिर प्रोडक्ट या केटेगरी या आइटम की लिस्ट को एक बार में सेलेक्ट करे जैसे B51:B50 और , कॉमा लिखे 

फिर आप उस प्रोडक्ट या केटेगरी या आइटम का नाम लिखे जैसे “fan” और ,कॉमा लगाए 

फिर आप प्रोडक्ट या केटेगरी या आइटम के वैल्यू की लिस्ट एक बार में सेलेक्ट करे जैसे C51:C50 और लास्ट में एंटर बटन दबाये एंटर बटन दबाते है आपके Sumif Formula का रिजल्ट निकल आयेगा 

तो इस तरह से Sumif Formula के द्वारा किसी भी पर्टिकुलर चीजों का टोटल निकाल सकते है सभी वैल्यू के अंदर से अगर आप शब्दों में किसी स्टेप को अच्छे से नहीं समझे है तो हमारे नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है इस वीडियो में हमने Sumif Formula को अच्छे तरीके से समझाया है। 

Spread the love

2 thoughts on “Sumif Formula क्या है Sumif Formula एक्सेल में कब और कैसे यूज़ करते?”

Leave a Comment