You are currently viewing Computer Laptop में Image Not Open तो 5 तरीके अपनाये.

Computer Laptop में Image Not Open तो 5 तरीके अपनाये.

दोस्तों कभी-कभी हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में इमेज ओपन नहीं होती है यह समस्या को हम समझ नहीं पाते है आखिर हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में इमेज फोटो क्यों नहीं खुल हो रहे है आखिर ऐसी कौनसी-कौनसी वजह हो सकती है इस समस्या की तो हम आपको बतायेगें की आप Computer Laptop में Image Not Open तो 5 तरीके अपनाये आइये फिर जानते है वो कौनसे-कौनसे तरीके है?

Default Image Option

दोस्तों कभी-कभी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इमेज ओपन वाले ऑप्शन में गड़बड़ी कर देते है जहां Default Image Open Option Image पर सेलेक्ट होता है वो Option किसी और प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर पर सेलेक्ट होता है जिसकी वजह से आप कंप्यूटर लैपटॉप के किसी भी इमेज या फोटो को ओपन करेगें तो इमेज या फोटो ओपन होने की जगह कोई फाइल , प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है तो आपको इस समस्या से बचने के लिए और सिस्टम में इमेज फोटो ओपन करने के लिए Default Image Open ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा तभी आपके कंप्यूटर लैपटॉप में कोई भी इमेज या फोटो ओपन होगी.

Check Windows Update

जब आपके कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज अपडेट नहीं हो रही किसी ना किसी कारण से रुक गई तो आप उसे Resume करके विंडोज को अपडेट करे जिससे सिस्टम अपडेट हो सके जब विंडोज अपडेट हो रही है या पूरी तरह से अपडेट नहीं होती है तो सिस्टम में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम आती रहती है।

Reset Image App

कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर आपको App स्टोर का ऑप्शन मिलेगा इस App स्टोर में जाये जहां आपको इस Image App Reset करना है Image App Reset करने के बाद आप चेक करे क्या आपके कंप्यूटर लैपटॉप में इमेज ओपन हो रही है की नहीं.

विंडोज लाइसेंस

दोस्तों हम क्या करते है कभी-कभी कंप्यूटर लैपटॉप की हैंगिंग प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज लाइसेंस के ऑप्शन को डिसएबल कर देते है तो विंडोज लाइसेंस ऑप्शन डिसएबल होने की वजह से भी कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर इमेज फोटो ओपन नहीं होती है तो आपको कंप्यूटर लैपटॉप में यह चेक करना की कहीं हमने विंडोज लाइसेंस वाले ऑप्शन को बंद तो नहीं कर दिया है अगर ऐसा किया है तो आप विंडोज लाइसेंस ऑप्शन को इनेबल करे और फिर चेक करे कंप्यूटर लैपटॉप में इमेज फोटो ओपन हो रहे ही की नहीं।

विंडोज रिसेट या फॉर्मेट

हम ऐसे यूजर को अपना कंप्यूटर लैपटॉप यूज़ करने दे देते है जिन्हें बिल्कुल भी कंप्यूटर लैपटॉप चलाने की जानकारी नहीं होती है वो यूजर क्या करते है गलती से हमारे कंप्यूटर लैपटॉप के प्रोग्राम फाइल्स डिलीट कर देते है जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में छोटी-मोटी प्रॉब्लम चलती रहती तो इस प्रॉब्लम की वजह से भी हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में इमेज फोटो ओपन नहीं होती है तो इस समस्या को दूर करने के लिए हमें अपनी  विंडोज रिसेट या फॉर्मेट करने की जरुरत होती जब तक आप विंडोज रिसेट या फॉर्मेट नहीं करेगें तब तक इस समस्या को समाधान नहीं हो सकता है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply