You are currently viewing Spam क्या है और क्यों Spam Massage हमारे मोबाइल और ईमेल पर आते?

Spam क्या है और क्यों Spam Massage हमारे मोबाइल और ईमेल पर आते?

Spam क्या है?

दोस्तों जब हमारे ईमेल ID या मोबाइल नंबर पर कुछ बेकार बेवजह ईमेल या Massage  किसी कंपनी या व्यक्ति के द्वारा आते है तो इस प्रकार की चीजों को Spam कहा जाता है दोस्तों आपने कभी ना कभी देखा होगा कि आपके ईमेल Id पर कुछ ऐसे-ऐसे ईमेल आते है जो आपके बिल्कुल काम के नहीं होते है और वहीं आपने अपने मोबाइल के अंदर देखा होगा कि मोबाइल के अंदर कुछ ऐसे-ऐसे Massage और कॉल आते है जो हमारे किसी काम के नहीं होते है

और वो हमारे मोबाइल की स्टोरेज को फालतू भरते है तो इस प्रकार की चीजों को Spam कहा जाता है यह Spam Massage किसी कंपनी के होते है जो अपने ब्रांड या सर्विस को प्रमोट करने के लिए लगातार अपने ग्राहक के पास भेजती रहती है और वहीं यह Spam Massage एक हैकर के भी  हो सकते है जो आपको Spam Massage Email के द्वारा आपको नुकसान पहुंचाना चाहता हो.

Spam ईमेल या Massage क्यों आते है ?

दोस्तों बहुत सी कंपनी किसी सर्विस या प्रोडक्ट का प्रमोशन करने या वेवजह थोपने के लिए बहुत सारे दिनभर कंप्यूटर मोबाइल के अंदर Massage लगातार भेजती रहती है इनका एक ग्रुप है जो केवल Massage भेजना का काम करती है इन Massage को पढ़कर कभी ना कभी उनका ग्राहक उनका प्रोडक्ट को खरीदता है या फिर उनकी सर्विस लेता है 

कुछ ईमेल Massage काफी खतरानक भी होते है यह ईमेल Massage किसी कंपनी के माध्यम से नहीं कोई हैकर या Spammer के द्वारा भेजे जाते है यह Spam ईमेल Massage काफी आकर्षित करने वाले होते है जिसमें आपको किसी प्रोडक्ट पर ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देने की बात होती है या फिर फ्री में देने की बात होती है यह यूजर को काफी हानि पहुचाने वाले होते है क्योंकि इन Massage के द्वारा हैकर ग्राहको की एटीएम जानकारी , डेबिट क्रेडिट कार्ड जानकारी , Personal डिटेल्स हैक करना चाहता और आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है.

दोस्तों आपने कभी ना कभी देखा होगा कि Spam ईमेल या Massage के अंदर कुछ लिंक होते है जिन्ह पर क्लिक करने बाद आप ऐसे पेज पहुंच जाते है जहां आपको अपनी डिटेल्स भरने के लिए एक फॉर्म दिया जाता है और आप जाने-अनजाने में आप अपनी डिटेल्स उस फॉर्म में भर देते है जिसके कारण आपकी इनफार्मेशन हैकर या Spamer के पास पहुंच जाती है और आपकी डिटेल्स हैक हो जाती है। 

दोस्तों Spam क्या है और Spam क्यों किया जाता है यह आप अच्छे से जान गये होगें अब बात करते है कि अपने आप को Spam ईमेल या Massage से कैसे बचाये।

लिंक पर क्लिक ना करना – दोस्तों यदि आपके पास आपके मोबाइल या ईमेल ID पर Spam ईमेल Massage आता है तो आप उस Spam ईमेल Massage को ध्यान से पढ़ ले या फिर देख ले यदि उसके अंदर कुछ लिंक है और आपने जाने-अनजाने लिंक पर क्लिक कर दिया है तो आप उसके अंदर अपनी पेरशनल डिटेल्स बिल्कुल भी ना भरे और ना ही Send करे। 

 मोबाइल नंबर ब्लॉक करना – यदि आपके मोबाइल नंबर पर बार-बार अनजाने नंबर से कुछ ऑफर वाले Massage या कॉल आते है जो आपकी डिटेल्स मांगते है तो आप इस प्रकार की Massage या कॉल का जवाब किसी भी प्रकार से ना दे क्योंकि यह Spam Massage या कॉल हो सकते है जो आपकी निजी जानकारी जुटाकर आपको हानि भी पहुंचा सकते है। 

ईमेल ID Unsubscribe करना – दोस्तों यदि आपके ईमेल- ID पर कुछ ऐसे-ऐसे ईमेल आते है जो आपको किसी सर्विस या प्रोडक्ट के ऑफर के बारे में बताते है और आपको दिनभर हजारों ईमेल भेजते है तो दोस्तों यह ईमेल एक Spam ईमेल होते है जो यह लोग अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को ईमेल Id के माध्यम से आपके ऊपर थोपना चाहते है इस प्रकार के उन सभी Spam ईमेल को Unsubscribe कर दो जो इस तरह की एक्टिविटी करते है। 

आशा करते है कि Spam क्या है और क्यों Spam Massage हमारे मोबाइल और ईमेल पर आते है और Spam ईमेल या Massage से कैसे बचे और Spam ईमेल से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी .

Online Transaction सावधानियाँ
Online Shopping Hacking
hi.wikipedia.org
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply