SIGNATURE LINE KYA HAI?
जब कोई ऑफिस का कर्मचारी अपने ऑफिस से सम्बंधित MS एक्सेल पर कोई डॉक्यूमेंट तैयार करता है तो इन्हीं डॉक्यूमेंट से सम्बंधित कुछ ऐसे भी डॉक्यूमेंट होते है जिनमें ऑफिस के वर्कर या फिर ऑफिस के डायरेक्टर या मैनेजर के SIGNATURE की आवश्यकता होती है तो इस स्तिथि में MS एक्सेल के अंदर SIGNATURE LINE फंक्शन का उपयोग किया जाता है ,
MS एक्सेल का डॉक्यूमेंट पेज ROW और COLUMN के रूप में होता है तो वहाँ पर किसी भी प्रकार की की SIGNATURE लाइन ड्रा करना डॉक्यूमेंट पर अच्छा नहीं लगता है जिससे डॉक्यूमेंट परफेक्ट तरीके से नहीं बन पाता है तो हम ऐसी स्थति में MS एक्सेल के SIGNATURE LINE फंक्शन की हेल्प ले सकते है,
इस फंक्शन से आप एक्सेल शीट में SIGNATURE करने का स्थान बता सकते हो और इस फंक्शन का यूज़ करने से आपका एक्सेल सम्बंधित डॉक्यूमेंट काफी अच्छा लगता है और EXCEL Sheet में SIGNATURE करने की भी समस्या ख़त्म हो जाती है
SIGNATURE LINE KYA HAI है आप यह तो अच्छे से समझ गये होगें अब बात करते है की हम EXCEL शीट पर SIGNATURE LINE का यूज़ कैसे करे ?
STEP 1 – सबसे पहले आप एक्सेल शीट के अंदर उस स्थान पर अपने माउस को पॉइंटर ले जायें जिस स्थान पर आपको SIGNATURE LINE DRAW करना है।
STEP 2 – माउस का पॉइंटर ले जाने के बाद आप फिर MS EXCEL के INSERT मेनूबार में जायें वहाँ पर आपको SIGNATURE LINE फंक्शन मिलेगा आप उस फंक्शन पर क्लिक करे
STEP 3 – क्लिक करते ही आपके सामने दो फंक्शन खुलगें जिनमें से आपको एक “MICROSOFT OFFICE SIGNATURE LINE ” फंक्शन पर क्लिक करें क्लिक करते है आपके सामने एक DIALOG BOX आयेगा जिसमें आपको “OK” बटन पर क्लिक करना है

STEP 1 – “OK” बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने “SIGNATURE LINE ” फंक्शन का डायलॉग बॉक्स आ जायेगा जहाँ आपसे पूछा जायेगा –
- SIGNATURE करने वाले का नाम
- SIGNARUE करने वाले का पद (POST )
- SIGNATURE करने वाले का E-MAIL
यह सब चीजें भरने के बाद आप “OK” बटन पर क्लिक करे.
STEP 1 – “OK” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी एक्सेल शीट में एक “SIGNATURE LINE ” ड्रा हो जायेगी

SIGNATURE LINE KYA HAI और एक्सेल शीट पर इसका यूज़ कैसे क्या जाता है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की बात नहीं हमने “SIGNATURE LINE ” फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके इस फंक्शन को और भी अच्छे तरीके से समझ और सिख सकते हो
EXCEL में DUPLICATE Value कैसे SEARCH करें l |
Excel में Fill Function क्या है ? और Excel में कैसे USE करे ? |
Excel में Constants Function क्या है और Excel के अंदर इसका कार्य क्या है ? |

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।