You are currently viewing Scenario Manager क्या है EXCEL में Scenario Manager कैसे USE करे?

Scenario Manager क्या है EXCEL में Scenario Manager कैसे USE करे?

Scenario Manager क्या है ?

बहुत से एक्सेल एक्सपर्ट Scenario Manager फंक्शन का उपयोग अलग – अलग एक्सेल से सम्बंधित कार्य क्षेत्र में अलग – अलग तरीके से करते है हम आपको Scenario Manager Function का उपयोग एक अनुमान के आधार पर बताने जा रहे है,

देखिये दोस्तों जब हम कोई Function या प्रोग्राम की तैयारी करते है तो उससे होने वाले खर्चों का अनुमान लगाने के लिए हम Excel में Scenario Manager फंक्शन का उपयोग करते है जिसके अंदर उस प्रोग्राम की तैयारी में यह अनुमान लगाया जाता है कि प्रोग्राम में Minimum कितना खर्चा हो सकता है और Maximum कितना खर्चा हो सकता है ,

हम एक्सेल के अंदर Scenario Manager फंक्शन यह अनुमान लगा सकते है कि किसी चीज का Maximum और Minimum क्या है?

ऐसा नहीं है कि आप एक्सेल के अंदर Scenario Manager फंक्शन के माध्यम से खर्चे का Maximum और Minimum का अनुमान निकाल सकते है आप बहुत सी चीजों का अनुमान इस Scenario Manager फंक्शन के माध्यम लगा सकते है वो आप पर निर्भर करता है की आप किस चीज का अनुमान  Scenario Manager फंक्शन से लेना चाहते है

चालिये अब बात करते है की एक्सेल के अंदर हम Scenario Manager फंक्शन का उपयोग कैसे करे ?

देखिये दोस्तों एक्सेल के अंदर हम Scenario Manager फंक्शन का उपयोग करने के लिए काफी स्टेप से निकलना पड़ता है जो शब्दों में उसका बताना काफी कठिन हो जाता है जिससे वो आपको भी अच्छे से समझ नहीं आ पाता इसलिए हमने आपके लिए Scenario Manager फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है ,

“नीचे दिये इस वीडियो पर आप क्लिक करके Scenario Manager क्या है और इसका उपयोग कब और कैसे करे यह और अच्छे से जान सके”

एक्सेल के अंदर Scenario Manager फंक्शन का उपयोग करना करना चाहिये?

देखिये दोस्तों आपको किसी Amount या लेनदेन या खर्चा का Maximum और Minimum अनुमान लगाना होता है तो आप उस स्थति में एक्सेल के अंदर Scenario Manager फंक्शन का उपयोग किया करते है जिससे यह फंक्शन आपको वो Amount या लेनदेन या खर्चा का Maximum और Minimum अनुमान बता देता है जो आप देखना चाहते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 4 Comments

  1. Ansh dwivedi

    Bahoot mast samjh me aya

  2. Shashimarkam

    Thank,s

  3. excellent computer education

    knowledgeable information in excel in this blog .

Leave a Reply