You are currently viewing School में Computer Operator Job Work करने लिए क्या-क्या सीखें चाहिए?

School में Computer Operator Job Work करने लिए क्या-क्या सीखें चाहिए?

दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते है जो Computer Operator Job Work करने के लिए कंप्यूटर सीखते है वो जानना चाहते है अगर हम School में Computer Operator Job Work करना चाहे तो हमे School में Computer Operator Job करने के लिए कौनसे-कौनसे सॉफ्टवेयर सिखने होगें कौनसे-कौनसे काम करने पड़ेगें तो आअज हम उन यूजर को स्कूल या शिक्षा विभाग में होने वाले  कंप्यूटर पर कामों के बारे में बतायेगें जिससे वो यह काम सीख कर आसानी से किसी भी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब कर सकते तो फिर आइये जानते है

ऑपरेटिंग सिस्टम | Operating System

आप जब भी किसी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करना चाहे तो जॉब अप्लाई करने से पहले कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम को जरूर सिख ले कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान जरूर होना चाहिए किसी भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करने के लिए क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही कंप्यूटर को पूरी तरह से नियंत्रण किया जाता है , फाइल फोल्डर को मैनेज किया जाता है , कंप्यूटर में डाटा को मैनेज किया जाता है , कंप्यूटर की डिफ़ॉल्ट सेटिंग तय की जाती है , कंप्यूटर में कौनसे-कौनसे सॉफ्टवेयर होना चाहिए, कंप्यूटर फ़ास्ट कैसे चले , कंप्यूटर हैंगिंग वायरस से कैसे बचे आदि चीजों को सही तरीके से जानने के लिए एक कंप्यूटर यूजर को कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान अच्छा होना चाहिए

जब तक यूजर अच्छे तरीके से कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से नहीं समझ पायेगा वो यूजर ठीक से कंप्यूटर ऑपरेट नहीं कर पायेगा इसलिए किसी भी जगह पर काम करने  लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान जरूर होना चाहिए।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल | Microsoft Excel 

सामान्य तो पर एक्सेल हर जगह उपयोग किया जाता है लेकिन स्कूल या शिक्षा विभाग के काम एक्सेल पर 60% प्रतिशत किये जाते है इसलिए यूजर जब भी किसी स्कूल या शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर जॉब करने का मन बनाये तो उसे एक्सेल अच्छे तरीके से और डिप्ली सीख लेना चाहिए क्योंकि स्कूल के अंदर एक्सेल पर बहुत से काम किये जाते है जो किसी भी सॉफ्टवेयर पर नहीं किये जाते है जिसे – एक्सेल पर स्कूल के अंदर डाटा एंट्री करना , एक्सेल में स्कूल के सभी स्टूडेंट का रिकॉर्ड मेनटेंट करना , स्कूल के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी शीट बनाना, एक्सेल के अंदर एग्जाम टाइम टेबल और रोल नंबर बनाना ऐसे बहुत से कामों को एक कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा एक्सेल पर किये जाते है यूजर जब भी जॉब करने के लिए कंप्यूटर सीखे तो एक्सेल को अच्छे लेवल पर और अच्छे तरीके से जरूर सीखे क्योंकि एक्सेल अप हर जगह काम करना होगा चाहे वो सरकारी डिपार्टमेंट हो या फिर प्राइवेट डिपार्टमेंट हो।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड | Microsoft Word

वर्ड सॉफ्टवेयर जैसे आपको सीखना ही होगा आप जिस जगह भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करेगें तो वर्ड एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हर फील्ड में यूज़ होता है हम वर्ड के अंदर छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम करते है इसलिए आपको वर्ड को भी अच्छे तरीकों से सिख लेना चाहिए स्कूल के अंदर ऐसे कई महत्वपूर्ण काम है जिसे करने के लिए वर्ड सॉफ्टवेयर का यूज़ होता है स्कूल मे आप जब जॉब करेगें तो आपको वर्ड के अंदर कंप्यूटर पर एप्लीकेशन टाइप करनी होगी, एग्जाम पेपर बनाने होगें, टेस्ट पेपर बनाने होगें, नोट्स बनाने होगें तो ऐसे बहुत काम है जो स्कूल के अंदर वर्ड सॉफ्टवेयर पर किये जाते है इसलिए स्कूल या शिक्षा विभाग में जॉब करने के लिए वर्ड जरूर सिख ले.

इंटरनेट | Internet 

स्कूल या शिक्षा विभाग में काम करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर इंटरनेट का अच्छे लेवल पर ज्ञान होना चाहिए कंप्यूटर ऑपरेटर को इंटरनेट की हर वो वेबसाइट के बारे में पता होना चाहिए जो स्कूल और शिक्षा विभाग से सम्बंधित हो उन पर वेबसाइट पर शिक्षा या स्कूल विभाग से सम्बंधित डाटा अपलोड होता हो , न्यूज़ आती हो या कोई स्कूल या शिक्षा से सम्बंधित कामों की अपडेट आती हो जिन जानकारी एक कंप्यूटर ऑपरेटर अपने स्कूल के कामों को अपडेट रखे और  अपना कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर 100 प्रतिशत दे कुछ हम आपको शिक्षा या स्कूल से सम्बंधित वेबसाइट बता देते है उदहारण के तौर पर जिससे आप अपने स्टेट की वेबसाइट ओपन कर सके शिक्षा से सम्बंधित 

स्कूल या शिक्षा सम्बंधित वेबसाइट जैसे 

तो दोस्तों यह थी जानकारी School में Computer Operator Job Work करने लिए क्या-क्या सीखना चाहिए जिससे जब भी आप कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब स्कूल या शिक्षा में विभाग में करे तो आपको पता हो आपको क्या-क्या काम करना होगा यहां पर और दोस्तों इससे समन्धित हमने आपके लिए एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर आसानी से इस जानकारी के बारे में और भी बहुत कुछ जान सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 4 Comments

    1. PRAMOD

      aapko hamare yotube channel @basiccomputerhindi
      par excel ki playlist mil jayegi aap whan se sikh sakte hai agar aapko koi problem aye tou aap hamse question puch sakte hai k…

  1. Renu

    Sir
    Hme computer ki knowladge perfact nhi h… Jese kis kamko krne ke liye kon konse Tool ki need hoti h…
    Inme hme bhoot dikkkat hoti h.

    1. PRAMOD

      es par hamare bhut se video mil jayegen jo aapko hamare youtube channel par jana hoga ok..

Leave a Reply