रोटेट इमेज और टेक्स्ट को कैसे करे एलेमेंटर में कहां मिलता है फंक्शन

  • एलेमेंटर में इमेज और टेक्स्ट रोटेट करने के लिए फंक्शन कहां मिलता है इसके लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइट में Pages ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर All Pages ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • All Pages ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने वो सभी Pages आ जायेगें जो आपने साइट में बनाये है अब आप एलेमेंटर वाले पेज को ओपन करे
  • एलेमेंटर पेज ओपन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में एलेमेंटर के फंक्शन और टूल दिखाई देगें इसी के टॉप पर Advanced ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • Advanced ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ फिर से ऑप्शन आयेगें इन्हीं ऑप्शन में आपको Transform ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे
  • Transform ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने Rotate फंक्शन आ जायेगा आप अपनी साइट के अंदर किसी भी इमेज या टेक्स्ट को रोटेट कर सकते है
  • एलेमेंटर में Rotate फंक्शन आप इसी जगह मिल जायेगा।

दोस्तों रोटेट इमेज और टेक्स्ट को कैसे एलेमेंटर साइट में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर इमेज या टेक्स्ट को रोटेट करना सीख सकते है.

Spread the love

Leave a Comment