• सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में दिये वर्डप्रेस की सेटिंग में Stories ऑप्शन आप उस पर क्लिक करे
  • Stories पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने वो सभी स्टोरीज दिखाई देगी जो आपके द्वारा लिखी गई है आप उस वेब स्टोरीज को ओपन करे जिस वेब स्टोरीज में आपको गिफ इमेज यूज़ करना है
  • वेब स्टोरीज ओपन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Insert ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
  • Insert ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ आइकॉन ऑप्शन आयेगें इन्हीं आइकॉन ऑप्शन में आपको Image आइकॉन ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Image आइकॉन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Gifs ऑप्शन दिखाई देगा इसी ऑप्शन को आपको सेलेक्ट करना है
  • Gifs ऑप्शन आप जैसे ही सेलेक्ट करेगें आपके सामने Gifs इमेज Show हो जायेगीं जो भी आपको पसंद हो वो Gifs इमेज आप यूज़ कर सकते है इनका यूज़ करना वेब स्टोरीज के अंदर पूरी तरह से फ्री है.

दोस्तों वेब स्टोरीज में गिफ इमेज कैसे यूज़ करे कहां मिलता है फंक्शन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर अपनी प्रॉब्लम Solve कर सकते है.

Spread the love
Categories: Web Stories

PRAMOD

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं. basiccomputerhindi

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *