आपने यदि एलेमेंटर प्लगइन अपनी साइट में इनस्टॉल किया है और आप एलेमेंटर वेब पेज में इमेज इन्सर्ट कराना चाहते है तो इमेज इन्सर्ट कराने के लिए एलेमेंटर में इमेज बॉक्स विजेट यूज़ किया जाता है आप इसके अंदर कोई भी कितनी भी साइज की इमेज अपलोड कर सकते हो और उस इमेज की फॉर्मेटिंग भी कर सकते हो तो एलेमेंटर में कैसे इमेज बॉक्स विजेट इन्सर्ट करे और कहां मिलता है फंक्शन तो आइये जानते है?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस के अंदर लॉगिन हो जाये.
- वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड में Page ऑप्शन दिखाई देगा आप अपने माउस का कर्सर Page ऑप्शन पर ले जाये और फिर All Page ऑप्शन पर क्लिक करे.
- All Page ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके साइट के सभी पेज आ जायेगें आप जिस पेज के अंदर इमेज बॉक्स विजेट यूज़ करना है आप उस पर को एलेमेंटर में ओपन करे.
- पेज ओपन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में एलेमेंटर के विद्गेट्स दिखाई देगें इन्ही विद्गेट्स में आपको Image Box दिखाई देगा आपको यह विजेट इन्सर्ट करना है.
- इमेज बॉक्स विजेट इन्सर्ट कराने से पहले आप वेब पेज के उस एरिया में एक कॉलम स्ट्रक्चर ले जिस एरिया में आपको इमेज डालनी है.
- कॉलम स्ट्रक्चर लेने एक बाद अब आप माउस का लेफ्ट बटन दबाकर इमेज बॉक्स विजेट को कॉलम में ड्रैग करके इन्सर्ट कराये.
- इमेज बॉक्स विजेट कॉलम में इन्सर्ट कराने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में इमेज अपलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा आप वहां से इमेज अपलोड कर दे इमेज अपलोड करने के साथ आपको लेफ्ट साइड में इमेज फॉर्मेटिंग करने के लिए फंक्शन और टूल मिल जायेगें।
दोस्तों एलेमेंटर में Image Box विजेट क्या है और कैसे यूज़ करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को भी हेल्प ले सकते है एलेमेंटर में इमेज बॉक्स विजेट से सम्बंधित।