Contents
दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते है उनके मन हमेशा सवाल चलता रहता है की हमें अपने लैपटॉप कंप्यूटर को Reset कब और क्यों करना चाहिए आखिर इसकी हमें कब और क्यों जरुरत पड़ती है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम उन यूजर को बतायेगें की Reset कब और क्यों करते है लैपटॉप कंप्यूटर को तो आइये जानते है
ऑपरेटिंग सिस्टम कर्रप्ट | Operating system corrupt
जब आपके कंप्यूटर लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम कर्रप्ट हो जाये तो आपको अनिवार्य रूप से कंप्यूटर लैपटॉप को फॉर्मेट या रिसेट करने की जरुरत पड़ जाती है क्योंकि आपके सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से काम ही नहीं करेंगे तो आप अपने सिस्टम के अंदर कैसे सॉफ्टवेयर चलायेगें कैसे फाइल्स फोल्डर ओपन करेगें इसलिए कर्रप्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को रिसेट या फॉर्मेट करना जरुरी है.
फाइल्स प्रोग्राम ओपन नहीं होना | Files program not opening
जब आपके कंप्यूटर लैपटॉप में कोई फाइल्स , फोल्डर, प्रोग्राम, वीडियो , सांग्स जैसी चीजे ओपन नहीं हो रही है एरर बता रही है कुछ प्रोग्राम ओपन नहीं हो रहे है इन सभी चीजों को ओपन करने पर तो आपको अपने सिस्टम को फॉर्मेट या रिसेट करने की जरूरत है क्योंकि आपने सिस्टम से जरूर कोई प्रोग्राम फाइल्स या फोल्डर डिलीट कर लिए है या फिर आपने इंटरनेट से डाउनलोड करते समय मैलवेयर वायरस जैसी चीजे डाउनलोड कर ली है तो आप फिर से सिस्टम को ठीक से यूज़ करना चाहते है तो आपको अपने सिस्टम को रिसेट या फॉर्मेट करना बहुत जरुरी है.
ज्यादा वायरस | More virus
अगर आपके कंप्यूटर लैपटॉप में ज्यादा वायरस है आपके सिस्टम से को भी फाइल्स और फोल्डर बहुत ज्यादा समय ले रहे है ओपन होने में कोई प्रॉब्लम आप फेस कर रहे है आपके सिस्टम की स्पीड काफी धीमी है और एंटीवायरस भी काम नहीं कर रहा है तो आपको अपने सिस्टम को रिसेट या फॉर्मेट करने की बहुत ज्यादा जरुरत है।
प्रोग्राम इनस्टॉल याअनइंस्टाल | Program install or uninstall
अगर आपके सिस्टम में कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं हो रहा है और ना ही अनइंस्टाल हो रहा है तब भी आपको अपने सिस्टम को रिसेट या फॉर्मेट करने की जरुरत होती है क्योंकि प्रोग्राम इनस्टॉल या अनइंस्टाल करने में कुछ सिस्टम के अंदर एरर आ जाती है कुछ फाइल्स इशू हो सकता है या वायरस इशू तो इस समस्या का एक ही समाधान है सिस्टम को रिसेट या फॉर्मेट करना।
सिस्टम डिफ़ॉल्ट सेटिंग | System default setting
जब आपके लैपटॉप कंप्यूटर को और भी यूजर यूज़ करते है और वो ऐसे यूजर है जिन्हें कंप्यूटर और लैपटॉप चलाने की ज्यादा जानकारी नहीं है तो वो यूजर सिस्टम की कुछ सेटिंग छेड़ देते है जिसकी वजह से आपके सिस्टम में छोटी-मोटी प्रॉब्लम चलती रहती है आपको पता नहीं होता की आखिर सिस्टम में कोनसा फंक्शन प्रॉब्लम कर रहा है तो उस स्थति में आपको सिस्टम की डिफ़ॉल्ट सेटिंग करनी होती है और सिस्टम की डिफ़ॉल्ट सेटिंग तभी होगी जब आप अपने सिस्टम को रिसेट या फॉर्मेट करेगें।