Contents
Windows क्या है कंप्यूटर में Windows कार्य क्या है अभी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के कितने संस्करण मार्किट में उतार तो हम आपको विंडोज के बारे में बहुत सी जानकारी देगें तो आइये जानते है?
Windows क्या है?
विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो (GUI ) GRAPHICAL USER INTERFACE पर आधारित है देखा जाये तो दुनियां के 80 प्रतिशत कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है मैक्रोस्फोट ने 1985 को अपना पहला ऑपरेटिंग सिस्टम मार्किट में उतरा था जिसका नाम माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम / MS DOS था।
यदि देखा जाये तो हम कंप्यूटर में बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कोई भी कार्य नहीं कर सकते है क्योंकि कंप्यूटर पर सभी कार्य ऑपरेटिंग की बजह से होते है क्योंकि कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम सभी कार्य को कंट्रोल कर सकता है कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर चलते है वो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से चलते है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का उपयोग करना काफी सरल है इसमें काफी अच्छे तरीके और सोच समझ के काफी ऑप्शन का चुनाव किया गया है ताकि यूजर को इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने में कोई परेशानी ना हो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इस प्रकार से विंडोज को तैयार किया है जिसे कोई भी कंप्यूटर यूजर इसका उपयोग कर सके कंप्यूटर को चलाने के लिए जिन-जिन फंक्शन कर टूल की जरुरत होती है वो सब माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में पाये जाते है –
जब कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows पूरी तरह से खुलकर सामने आती है तो इसके अंदर आपको काफी चीजे दिखाई देती है जैसे –
- Taskbar
- Serach Bar
- Icon
Taskbar – यह कम्प्टूयर पर विंडोज की पट्टी होती है जो विंडोज के नीचे होती है इसी पट्टी पर आपके कंप्यूटर के सभी सॉफ्टवेयर “Minimize” करने के बाद Show होते है जब भी सॉफ्टवेयर आप “Minimize” करेगें तो यह विंडोज के Taskbar में Set हो जायेगें और इसी Taskbar में आपको कंप्यूटर के अंदर Date Timeing , Wifi Icon , Notification , Valume Show होते है।
Search Bar – जब आपको कंप्यूटर के अंदर किसी भी फाइल्स, फोल्डर, वीडियो, सांग्स, को खोजना है तो आप उस फाइल्स या फोल्डर का नाम इस Search Bar में डाले और सर्च करे आपकी कोई भी फाइल्स या फोल्डर आपके सामने आ जायेगी अगर आपके कंप्यूटर में कोई फाइल्स या फोल्डर नहीं मिले तो आप इसकी हेल्प ले सकते है यह कम्प्टूयर का एक ऑफलाइन Search Bar होता है.
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के महत्वपूर्ण आइकॉन
My Computer /This PC Icon – विंडोज का My Computer /This PC आइकॉन काफी महत्वपूर्ण आइकॉन है और इसी आइकॉन के अंदर कंप्यूटर की सभी हार्डडिस्क मिलती है और इसी के अंदर कम्प्टूयर/लैपटॉप के सभी प्रकार का डाटा रखा जाता है जैसे-सांग्स, मूवी, वीडियो, ऑडियो , सॉफ्टवेयर और इसके अंदर एक ऐसी होर्ड डिस्क ड्राइव होती है जिसके अंदर केवल कंप्यूटर/लैपटॉप सॉफ्टवेयर प्रोग्राम फाइल्स होती है जैसे – C-Drive और C-Drive के अंदर सांग्स, मूवी, वीडियो, ऑडियो जैसा डाटा रखा नहीं जाता है.
जब आपके कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट से कोई भी फाइल्स , सांग्स , वीडियो डाउनलोड होगा तो यह आपको My Computer /This PC Icon के Dwonlaod फोल्डर में मिलेगा।
Recycle Bin – जब आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप से कोई भी फाइल्स या फोल्डर डिलीट करते हो तो वो फाइल्स या फोल्डर सीधे RecyleBin में जाकर स्टोर हो जाती है भविष्य में इन डिलीट फाइल्स या फोल्डर को जरुरत पढ़ने पर इन फाइल्स या फोल्डर को रिकवर किया जा सकता है कभी भी किसी भी समय.
Network – इस आइकॉन में आपको कंप्यूटर लैपटॉप के इंटरनेट कनेक्शन के बारे में जानकारी मिलेगी जो भी आपके कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन होगा वो इंटरनेट कनेक्शन यहां पर Show होगा.
Microsoft Edge – यह आपके कंप्यूटर लैपटॉप का इंटरनेट इंटरनेट ब्राउज़र होता है जब भी आपको कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट चलाना है तो आप इस ब्राउज़र की हेल्प ले सकते है माइक्रोसॉफ्ट का यह विंडोज का लेटेस्ट Version इंटरनेट ब्राउज़र है इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का Internet Explorer था.
Control Panel – कंटोरल पैनल में कंप्यूटर यूजर की एक्टिविटी से सम्बंधित फंक्शन जैसे कंप्यूटर यूजर को उपलब्ध कराना जैसे – कंप्यूटर यूजर अकाउंट फंक्शन , PARENTAL CONTROL फंक्शन , विंडोज फ़ायरवॉल फंक्शन , इंटरनेट फंक्शन , विंडोज डिफेंडर फंक्शन , और बैकअप & रिस्टोर फंक्शन आदि , यह सभी फंक्शन विंडोज के सबसे महत्वपूर्ण फंक्शन है यदि आप कंप्यूटर में विंडोज को अच्छी तरह से ऑपरेट करना चाहते हो तो आप कंट्रोल पैनल के सभी फंक्शन को एक-एक करके अच्छी तरीके से जान ले।
ACCESSORIES – अब अंत में बात करते है ACCESSORIES बारे में विंडोज की ACCESSORIES में कुछ एडवांस फंक्शन होते है जो यूजर के लिए काफी उपयोगी होते है यूजर इन फंक्शन का उपयोग करके माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज पर कार्य और भी अच्छे तरीके से कर सकता है ACCESSORIES के अंतर्गत आने वाले फंक्शन जैसे – वर्डपैड फंक्शन , नोटपैड फंक्शन , पेंट फंक्शन , कैलकुलेटर फंक्शन आदि और साथ ही साथ इन फंक्शन के उपयोग करने से सम्बंधित HELP FUNCTION दिया गया है .
यह सभी फंक्शन को इस तरह से डिवाइड करके रखा गया है जिससे इस ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता को इसका उपयोग करते समय कोई परेशानी ना हो और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छे तरीके और सरल भाषा में समझ जाये और कंप्यूटर पर अपने कार्य को पूरा कर सके.
ध्यान दें – आप कंप्यूटर पर किसी भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को पढंने से पहले या फिर सिखने से पहले आप अपने कंप्यूटर की विंडोज को अच्छे तरीके से पढ़ ले या सिख लें, क्योंकि जब तक आप अपने कंप्यूटर की विंडोज को अच्छे तरीके से नहीं सीखेगें तो आप अपने कंप्यूटर को कभी-भी अच्छे तरीके से ऑपरेट नहीं कर सकोगे जिससे आपको कंप्यूटर पर किसी भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कार्य करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकते है
मेरा सुझाव है की आप किसी भी कंप्यूटर शिक्षा विभाग में सबसे पहले कंप्यूटर की विंडोज को अच्छे तरीके से सीखें क्योंकि बाकि सभी कंप्यूटर सम्बंधित कार्य को सिखने के लिए कंप्यूटर की विंडोज को अच्छे तरीके से चलाना आना चाहिये।
माइक्रोसॉफ्ट ने 1985 से लेकर अभी तक काफी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मार्किट के VERSION लॉन्च कर दिये –
- विंडोज 95
- विंडोज 95 सेकंड एडिशन
- विंडोज nt
- विंडोज 98
- विंडोज Millennium (Me )
- विंडोज 200 प्रोफेसनल
- विंडोज Xp
- विंडोज vista
- विंडोज 7
- विंडोज 8
- विंडोज 10
- विंडोज 11
वर्तमान में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जो काफी फीचर से बना हुआ है यह ऑपरेटिंग सिस्टम पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए हम आपको Windows 11 के कुछ Feature के बारे में आपको बता रहे है –
- Bluetooth
- Connect Mobile Phone
- Microphone
- Internet Date
- Cortana
- Gam Bar
- Android Apps
- Widget
- Snap Layout