Rept Formula क्या है एक्सेल शीट में Rept Formula कैसे यूज़ करे?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते है जो एक्सेल के हर फार्मूला के बारे में जानना चाहते है तो ऐसे यूजर को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए एक्सेल के नये-नये फार्मूला लेकर आते रहते है तो हम बताएगें की Rept Formula क्या है एक्सेल शीट में Rept Formula कैसे यूज़ करे तो आइये फिर जानते है

Rept Formula क्या है?

दोस्तों Rept Formula का पूरा नाम है Repeat जब आपको एक्सेल शीट में सेल के अंदर Repeat शब्द टाइप करने हो तो आप एक्सेल शीट में Rept Formula यूज़ कर सकते है इस Formula के द्वारा आप किसी एक शब्द को कितनी बार भी Repeat करके टाइप कर सकते है

जब आपको एक्सेल शीट के अंदर किसी पर्टिकुलर सेल में एक से ज्यादा एक ही बार में शब्द लिखना है तो आप Rept Formula के द्वारा कर सकते है दोस्तों Rept Formula एक्सेल शीट में टेक्स्ट और अंक दोनों पर ही काम करता है

Rept Formula Syntex – =rept(B2,3) Enter

Rept Formula कैसे यूज़ करे?

Step 1 – सबसे पहले आप एक्सेल शीट में अपने माउस कर कर्सर वहां ले जाये जहां आपको Repeat वैल्यू निकालनी है.

Step 2 – कर्सर ले जाने के बाद आपको = equal टाइप करना है और फिर (ब्रैकट टाइप करना है (ब्रैकट टाइप करने के बाद आप उस सेल को सेलेक्ट करे जिस सेल के शब्द या अंक को आपको Repeat करके लिखना है.

Step 3 – सेलेक्ट करने के बाद आप कॉमा, टाइप करे और फिर कितने बार आपको शब्द को Repeat करके टाइप करना है वो संख्या लिखे जैसे आपको 5 बार शब्द को Repeat लिखना है तो 5 टाइप करे अरु फिर ) ब्रैकेट बंद कर दे और फिर एंटर बटन दबाये एंटर बटन दबाते है आपका रिजल्ट निकल आएगा.

Step 4 – Rept Formula क्या है एक्सेल शीट में Rept Formula कैसे यूज़ करे इस फार्मूला से सम्बंधित हमने  आपके लिए एक पूरा वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर Rept Formula को और भी अच्छे से सीख सकते है.

Spread the love

Leave a Comment