PhonePe में गलती से किसी दूसरे अकाउंट पैसा चला गया तो वापस कैसे होगा?

  • Post category:PhonePe
  • Post comments:6 Comments
  • Reading time:2 mins read
  • Post author:
  • Post published:February 11, 2023

कुछ PhonePe यूजर जल्दी-जल्दी में गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते है अब उनको यह पैसा वापस अपने अकाउंट में लाना होता है तो उनको यह समझ नहीं होता है की हम अपना पैसा वापस अपने अकाउंट में कैसे लाये आखिर इस समय हमें क्या करना होगा तो गलत अकाउंट में ट्रांसफर पैसे को PhonePe यूजर Return कैसे ला सकता है क्या-क्या तरीके उसको अपनाने होगें?

अगर बैंक खाता एक ही बैंक में है

अगर आपका बैंक खाता और जिसके अकाउंट में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है उसका बैंक खाता एक ही बैंक में है जैसे आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आपने जिसे पैसा गलती से ट्रांसफर कर दिया है उसका भी बैंक खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में है

तो आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में जाये UTR / Transaction नंबर लेकर और फिर बैंक मैनेजर की इस गलत ट्रांसक्शन के बारे में बताये अगर आपका गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है तो बैंक मैनेजर आपके बैंक खाते में पैसा वापस लाने की प्रोसेस स्टार्ट कर देगा जो आपके बैंक में कुछ ही दिन में रिफंड कर दिया जायेगा।

मोबाइल नंबर द्वारा कांटेक्ट करे

जब आपके PhonePe से गलत अकाउंट में पैसा चला जाये तो आप पेमेंट ट्रांसक्शन हिस्ट्री में जाकर उसका मोबाइल नंबर पता लगाकर उसे कॉल करके उससे डायरेक्ट बात करे अगर आप उसे कन्वेन्स कर लेते है और वो आपकी बात मान लेता है तो वो आपको तुरंत आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता है.

अगर बैंक अलग-अलग हो

अगर किसी ऐसी बैंक में आपका पैसा गलती से ट्रांसफर हो गया है जैसे आपकी बैंक ऑफ़ इंडिया और जिसके खाते में पैसा गया है उसकी बैंक है सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया तब आपको बैंक जाकर अपनी इस गलत ट्रांसक्शन की जानकारी बैंक मैनेजर को देना होगी आपकी बैंक का मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारियों से बात करेगा और इस ट्रांसक्शन की जानकारी देगा

फिर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का कर्मचारी उस खाताधारक से बात करेगा की आपके खाते में बैंक ऑफ़ इंडिया खाताधारक के गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है क्या हम आपके खाते से पैसा उनको वापस कर दे की नहीं अगर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का खाताधारक अनुमति दे देता है तो कुछ ही समय में पैसा रिफंड हो जायेगा अगर अनुमति नहीं देता है तो आपका पैसा आपके बैंक खाते में रिफंड नहीं होगा.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 6 Comments

  1. Mahendra 9620156162

    Mera paisa is number pe gaya galati se usaka phone pe number 9124219223 Paisa nahi derahai kya Kare

    1. PRAMOD

      esmne aap kuch nhi kar sakte hai paisa uske khud se lotana hoga jab tak vo premission nhi dete hai paisa lotane ki tab tak bank bhi aapka paisa nhi lota sakti hai..

  2. Rikesh

    Mera pisha is bank name me chala gaya hai o nahi dal raha hai to kya kare

    1. PRAMOD

      aap uski permission ke bina paisa return nhi karwa sakte hai aapko usko convence karna hoga ok..

  3. Aniket verma

    Hello sir please help me galat transfer ho Gaya hai

    1. PRAMOD

      contact kare us persion ko

Leave a Reply