PhonePe App के अंदर ऑफर कैसे चेक करते है-How to check offers inside PhonePe App?
दोस्तों अपने मोबाइल फ़ोन में PhonePe App यूज़ करते है तो आपको PhonePe App के अंदर मिलने वाले ऑफर का पता जरूर होगा की PhonePe App हर ट्रांसक्शन में अपने यूजर को कुछ ना कुछ ऑफर देता है तो दोस्तों कुछ ऐसे PhonePe App के यूजर है
जिन्हें PhonePe App के अंदर ऑफर पता नहीं होता की PhonePe App के अंदर ऑफर कैसे देखते है आखिर कहां मिलता है PhonePe App के अंदर ऑफर चेक करने के फंक्शन कैसे हम उस ऑफर का लाभ ले सकते है तो आइये फिर हम आपको बतायेगें PhonePe App के अंदर ऑफर कैसे चेक करते है और कैसे एक्टिव करते है पैसा ट्रांसफर करने से पहले.
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में PhonePe App ओपन करे और ओपन करने के बाद पिन डालकर लॉगिन हो जाये।
Step 2 – PhonePe App के अंदर लॉगिन के बाद आपके सामने बहुत से फंक्शन होगें जहां आपको Offers का एक ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 3 -Offers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो केटेगरी में ऑफर दिखाई देगें पहला TOP OFFERS और दूसरा CATEGORIES OFFER
TOP OFFERS – इसके अंदर आपको वो ऊपर मिलेंगे जिसमें PhonePe App अच्छे ऑफर दे रहे है जो अभी ट्रेंडिंग में ऑफर है PhonePe App के जैसे – Get Additional Cashback , Get 100 Rupees Cashback , Get 20% Cashback आदि.
CATEGORIES OFFER – इसके अंदर आप केटेगरी के आधार पर ऑफर चेक कर सकते है की हम किस केटेगरी पर अपना पैसा ट्रांसफर कर रहे है आप जिस केटेगरी पर पैसा ट्रांसफर कर रहे है उस केटेगरी पर क्लिक करके ऑफर चेक कर सकते है जैसे – Daily Needs, Entertainment, Food, Fuel, Health & Nutrition, Fuel, Money Transfer आदि।
Step 4 – आप किसी भी ऑफर का लाभ लेने के लिए उस पर क्लिक करे और फिर उनकी टर्म्स & कंडीशन पढ़े फिर नीचे दिए “Buy Now” बटन पर क्लिक करे.
Step 5 – “Buy Now” बटन पर क्लिक करते ही आप पैसा ट्रांसफर करे पैसा ट्रांसफर करते है आपको ऑफर का लाभ PhonePe App के Rewards फंक्शन में मिल जायेगा उस Rewards में कोई डिस्काउंट कोड या है कैशबैक यह आपके ऑफर एक्टिव करने पर निर्भर करता है की आपने PhonePe App के ऑफर में क्या सेलेक्ट करके पेमेंट ट्रांसफर किया है.
ध्यान दें – PhonePe App के अंदर जब आप पैसा किसी वजह से ट्रांसफर करते है तो PhonePe App बिना ऑफर किये भी कभी-कभी अपने यूजर को Rewards प्रोवाइड करा देता है लेकिन यह Rewards आपके मनमुताबिक नहीं होते है.