PhonePe में पेंडिंग ट्रांसक्शन कब Sucessfully होगा?

जब PhonePe एप्प में किसी चीज का पेमेंट ट्रांसक्शन करते है तो पेमेंट कभी ना कभी पेंडिंग में चला जाता है तो कुछ यूजर का कहना होता है की PhonePe एप्प के अंदर PhonePe में पेंडिंग ट्रांसक्शन कब Sucessfully होगा?

तो दोस्तों हम आपको बता दी की PhonePe में ही नहीं बल्की Google Pay, Paytm जैसे पेमेंट एप्प भी PhonePe में पेंडिंग ट्रांसक्शन की समस्या बनी रहती है PhonePe में पेंडिंग ट्रांसक्शन कब Sucessfully होगा यह बैंक के सर्वर पर निर्भर करता है की बैंक सर्वर कैसे काम कर रहा है अगर बैंक में कुछ टेक्निकल इशू चल रहे है तो यह टेक्निकल इशू कब फिक्स होगें तो तभी यह PhonePe में पेंडिंग ट्रांसक्शन Sucessfully हो सकती है

जब आपका PhonePe में ट्रांसक्शन पेंडिंग में चला जाये तो आपको केवल 48 घंटे तक इंतजार करना होगा उस 48 घंटे में आपको PhonePe की स्टेटस चेंज होते हुए मिलेगी जिसमें आपको पता चल जायेगा की आपका पेंडिंग पेमेंट Sucessfully ट्रांसफर हुआ है या फिर कैंसिल हो गया है

अगर किसी कारण से पेंडिंग पेमेंट स्टेटस 48 घंटे तक चेंज नहीं हो तो आपको 3 या 5 दिन तक इंतजार करना होगा अगर फिर भी प्रॉब्लम आती है तो आपको पेंडिंग पेमेंट की UTR नंबर या Transaction ID लेकर बैंक जाना होगा और इस प्रॉब्लम की जानकारी बैंक मैनेजर को बतानी होगी.

अगर PhonePe में पेंडिंग ट्रांसक्शन कैंसिल हो गई और आपका पैसा कट गया तो जिसको पैसे ट्रांसफर किया है उसके अकाउंट में नहीं गया तो आपको कुछ टाइम इंतजार करना है बैंक आपके पेंडिंग ट्रांसक्शन के कटे हुए अमाउंट को रिफंड कर देगी.

अगर किसी स्थति में पेंडिंग ट्रांसक्शन Successfully हो जाती है और पेमेंट Reciver के अकाउंट में नहीं पहुंचा है तो Reciver को कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि ट्रांसक्शन Successfully होती है तो जरूर Reciver के अकाउंट में पहुचती है.

क्या कैंसिल किया जा सकता है पेंडिंग ट्रांसक्शन स्टेटस को?

पेंडिंग ट्रांसक्शन कैंसिल करने का ऑप्शन अभी नहीं है आप किसी भी पेमेंट एप्प के अंदर पेंडिंग ट्रांसक्शन को कैंसिल नहीं कर सकते है और ना ही उसके स्टेटस पर कोई भी बदलाब कर सकते है PhonePe एप्प में अभी ऐसा कोई भी फीचर या फंक्शन मौजूद नहीं है जो किसी भी बिल, रिचार्ज, लेनदेन की पेंडिंग ट्रांसक्शन को कैंसिल कर सके.

Spread the love

Leave a Comment