PhonePe के अंदर Mobile Recharge कैसे करे क्या है तरीका ?

PhonePe App के यूजर काफी अधिक हो गये वो PhonePe App का उपयोग इसलिए करते है जिससे वो अपने छोटे-मोटे काम PhonePe App के द्वारा कर सके जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना PhonePe App के कुछ यूजर को नहीं आता है कि PhonePe App के द्वारा मोबाइल रिचार्ज कैसे किया जाता है क्या है तरीका तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये केवल  PhonePe App के अंदर Jio, Artel. Idea, BSNL आदि सर्विस ऑपरेटर कंपनी के मोबाइल रिचार्ज करना बतायेगें।

चलिये जानते है Mobile Recharge कैसे किया जाता है –

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में PhonePe App ओपन कीजिए।

Step 1 – PhonePe App ओपन होने के बाद आपको App के अंदर “Mobile Recharge” का Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 2 – “Mobile Recharge” का Option क्लिक करने के बाद नंबर सर्च करे या टाइप करे.

Step 3 – नंबर सर्च करने या टाइप करने के बाद “View” Plans पर क्लिक करके Plans चेक करे या फिर अमाउंट डाले जितने का आपको रिचार्ज करना हो और उसके बाद नीचे दिए “Recharge Function” पर क्लिक करे “Recharge Function” पर क्लिक करने के बाद “PIN” डाले “PIN” डालते है आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज को हो जायेगा।

PhonePe के अंदर Mobile Recharge कैसे करे अगर अब भी नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने के कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में Mobile Recharge करना बताया है। 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

  1. Phonepe Wallet क्या है और इसमें कैसे रुपये डालते है और क्यों डालते है ?
  2. Phonepe Wallet क्या है और इसमें कैसे रुपये डालते है और क्यों डालते है ?
  3. Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है [Transfer Money In Phonepe]
  4. Download PhonePe App
Spread the love

Leave a Comment