You are currently viewing Pdf Page Delete कैसे करे मोबाइल फ़ोन में ?

Pdf Page Delete कैसे करे मोबाइल फ़ोन में ?

  • Post category:PDF Tutorial
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:September 3, 2022

कुछ ऐसे लोग होते जो कंप्यूटर लैपटॉप से सम्बंधित अपना सारा काम मोबाइल फ़ोन से कर लेते अगर उनको पीडीऍफ़ फाइल बनाना हो पीडीऍफ़ फाइल एडिट करना होगा तो यह सब वो अपने मोबाइल फ़ोन में कर लेते है कुछ यूजर का कहना होता है की हमें Pdf Page Delete करना है

अपने मोबाइल फ़ोन से तो कैसे करे आखिर क्या है तरीका मोबाइल फ़ोन में कोई भी पीडीऍफ़ पेज को हटाने का तो ऐसे मोबाइल यूजर को हम सिखायेगें की Pdf Page Delete कैसे करे मोबाइल फ़ोन में तो आइये जानते है?

Pdf Page Delete करने की स्टेप जाने?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम एप्प ओपन करे.
  • गूगल क्रोम एप्प ओपन होने के बाद आपको गूगल सर्च बार में टाइप करना है smallpdf.com और फिर एंटर करना है.
  • आप जैसे ही एंटर करेगें आपके सामने smallpdf.com वेबसाइट का लिंक आयेगा आपको लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन कर लेना है.
  • smallpdf.com वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित काफी टूल आ जायेगें इन्हीं टूल में आपको Delete PDF Pages टूल मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • Delete PDF Pages टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का डायलॉग बॉक्स आयेगा जिसमें आपको पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है.
  • पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल के सभी पेज आने लगेगें इन सभी पेज के अंदर पेज के राइट साइड में डिलीट का आइकॉन आयेगा जब आप पीडीऍफ़ पेज पर क्लीक करेगें या सेलेक्ट करेगें.
  • आपको पीडीऍफ़ फाइल में केवल उस पेज पर क्लिक करना है जिस पेज को आप पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से डिलीट करना चाहते है पीडीऍफ़ फाइल पेज सेलेक्ट करने के बाद आपको डिलीट आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • डिलीट आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके पीडीऍफ़ फाइल से वह पेज डिलीट हो जायेगा पीडीऍफ़ फाइल पेज डिलीट होने के बाद राइट साइड के टॉप पर Finish बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे Finish बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जहां से आपको अपनी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर लेना है.

Pdf Page Delete कैसे करे मोबाइल फ़ोन में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है जिससे आपको पीडीऍफ़ फाइल पेज डिलीट करने से सम्बंधित जानकारी में किसी भी तरह की कोई भी प्रॉब्लम नहीं आये अगर कोई भी स्टेप समझ नहीं आये तो आप इस वीडियो की हेल्प ले सकते है।

Pdf Page Delete क्यों और कब करते है?

क्या होता है की जब हमारे पीडीऍफ़ फाइल में ऐसा पेज होता है जिसे हम नहीं चाहते की वो पेज पीडीऍफ़ फाइल के अंदर रहे किसी को दिखे वो पेज हमारे किसी काम नहीं है इन कंडीशन के आधार पर हम उस पेज को पीडीऍफ़ फाइल से डिलीट कर देते है और भी स्थति होती है जिनकी वजह से हम पीडीऍफ़ फाइल से पेज हटाते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi