Contents
दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते है जो अपने वर्डप्रेस साइट में Like & Dislike Button Add करना चाहते है उनका कहना होता है की जब भी हमारी वेबसाइट पर कोई भी विजिटर आये तो वो हमारी पोस्ट पर Like & Dislike कर सके तो कैसे हम अपने वर्डप्रेस साइट में Like & Dislke Button Add करते है क्या है तरीका तो आइये जानते है?
सबसे पहले बात करते है साइट में Like & Dislike Button क्यों Add करे?
जब आप कोई पोस्ट लिखते है अपने ब्लॉग या साइट में और आप जानना चाहते है मेरी उस पोस्ट को मेरे विजिटर कितना पसंद और ना पसंद कर रहे है कितने विजिटर ने मेरी पोस्ट को पसंद किया है और कितने लोगों ने मेरी पोस्ट को ना पसंद किया है
तब ऐसी स्थति में हम साइट के अंदर Like & Dislike Button Add करते है अपने साइट में Like & Dislike Button साइट के अंदर जोड़ने से हमें यह पता लग जाता है की हमारे आर्टिकल को कितना विजिटर द्वारा पसंद किया जा रहा है और कितना नापसंद किया जा रहा है
अगर हमारी पोस्ट को ज्यादा ना पसंद किया जा रहा है तो हमें अपने आर्टिल्स या पोस्ट में कुछ इम्प्रूव करना है हमें अपने आर्टिकल को इतने सरल भाषा में लिखना पूरी जानकारी के साथ जिससे हमारे पोस्ट को हमारे विजिटर ज्यादा से ज्यादा पसंद करे यानी की पोस्ट को ज्यादा Like दे.
Like & Dislke Button Add कैसे करे?
- सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
- वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में काफी फंक्शन फीचर दिखाई देगें इन्हीं फंक्शन में आपको Plugins ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये .
- आप जैसे ही माउस का कर्सर Plugins ऑप्शन पर ले जायेगें आपको Add New ऑप्शन दिखाई देगा आपको Add New ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Add New ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपके सामने Plugins का एक पेज आएगा इस पेज में आपको राइट साइड में Search bar दिखाई देगा आपको Search bar में एक Plugin को Search करना है Plugin का नाम है Like dislike plus counter.
- आप जैसे ही Search करेगें तो आपके सामने Like dislike plus counter Plugin आ जायेगा आपको इस Plugin के पास ब्लू कलर का Install बटन दिखाई देगा आप Install बटन पर क्लिक करे.
- Install बटन पर क्लिक करने के बाद यह Plugin Install हो जायेगा Install होते हीआपके सामने यही Button Activate Button बन जायेगा.
- आपको फिर Activate Button पर क्लिक करना है आप जैसे ही Activate Button पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके साइट के अंदर Like dislike फंक्शन पोस्ट में आटोमेटिक आने लगेगा.
- अगर साइट के अंदर Like dislike फंक्शन आटोमेटिक नहीं आये तो आप Like dislike plus counter के Plugin में जाकर Manually Like dislike फंक्शन Activate करे.
दोस्तों Like & Dislike Button Add कैसे करे वर्डप्रेस साइट में इसका हमने आपके लिए एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर भी Like & Dislike Button Add कर सकते है अपने वेबसाइट या ब्लॉग में तो वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.