You are currently viewing Laptop System Information Check कैसे करे क्या है रन कमांड?

Laptop System Information Check कैसे करे क्या है रन कमांड?

कुछ लोग किसी ना किसी वजह से अपने Laptop System Information पता लगाने चाहते वो चाहते हमारे लैपटॉप की पूरी इनफार्मेशन क्या है क्या है डिटेल्स है लैपटॉप की जैसे-लैपटॉप का मॉडल नंबर क्या है, लैपटॉप में कितनी फिजिकल राम है, लैपटॉप का नाम क्या है, लैपटॉप का यूजर नाम क्या है लैपटॉप का OS नाम क्या है ऐसी बहुत सी चीजें है लैपटॉप के अंदर जिसकी वजह से लैपटॉप की इनफार्मेशन चेक करना होता है यूजर को

आप लैपटॉप की पूरी इनफार्मेशन चेक कर सकते है बस के रन कमांड से तो आप लैपटॉप की इनफार्मेशन चेक करने के लिए अपने लैपटॉप के अंदर कीवर्ड रन कमांड ओपन करे जिसके लिए आप ⊞ Windows + R कीय बटन दबाये Windows + R बटन दबाने के बाद आपके सामने रन कमांड ओपन हो जाएगी रन कमांड ओपन होने के बाद आपको रन कमांड में टाइप करना है msinfo32 और फिर OK पर क्लिक करना है.

Laptop System Information Check

Ok पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपके सिस्टम की पूरी इनफार्मेशन दिखाई देगी जैसे – OS Name, Version, Other OS Description, System Name, System Manufacture, System Type System SKU, Processor etc.

Laptop System Information Check

Laptop System Information Check करने से सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply