You are currently viewing 3 Tarike Computer Laptop Ke Name Pta Karne Ke?

3 Tarike Computer Laptop Ke Name Pta Karne Ke?

3 Tarike Computer Laptop Ke Name Pta Karne Ke – दोस्तों कभी ना कभी हमे कंप्यूटर के अंदर कोई भी जानकारी निकालने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप के नाम की जरुरत पड़ जाती है लेकिन हमें अपने कंप्यूटर लैपटॉप का नाम पता नहीं होता है की जब हमने विंडोज/ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल किया था तो हमने कंप्यूटर लैपटॉप का नाम क्या रखा था तो ऐसी स्थति में आप क्या करेगें तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऐसे 3 तरीके बतायेगें की कैसे हमे अपने कंप्यूटर लैपटॉप का नाम पता कर सकते है तो फिर आइये जानते है वो कौनसे-कौनसे तरीके है पता करने के

पहला तरीका

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में Windows + R शोर्टकट कीय दबाकर “Run Command “Open करे।

स्टेप 2 – Run Command ओपन होने के बाद Run Command में टाइप करे msinfo32 और Ok पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – Ok पर क्लिक करते है एक डायलॉग बॉक्स आयेगा जिसके अंदर आपको टॉप पर है “System Name” के सामने आपके कंप्यूटर लैपटॉप का नाम दिख जायेगा यह वो नाम है जिसे आपने कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते टाइम दिया था.

चित्र Windows 7 

Tarike Computer Laptop Ke Name Pta Karne Ke

दूसरा तरीका

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में कण्ट्रोल पैनल फंक्शन को ओपन करे।

स्टेप 2 – कण्ट्रोल पैनल फंक्शन ओपन होने के बाद आपको मिलेगा “System” ऑप्शन पर उस पर क्लिक करे.

स्टेप  3 – “System” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा डायलॉग बॉक्स आएगा जिसके अंदर Device Name दिखाई देगा Device Name के सामने ही आपके  कंप्यूटर  का नाम लिखा है।

तीसरा तरीका

स्टेप 1 – आप विंडोज के सर्च बार में टाइप करे “Computer Name”  टाइप करते ही आपके सामने “View Your PC Name” ऑप्शन खुलकर आएगा आप उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 2 – “View Your PC Name” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलकर आएगा जिसके अंदर आपको Device Name दिखाई देगा Device Name के सामने ही आपके कंप्यूटर लैपटॉप नाम दिख जायेगा।

तो हम इन तीन तरीकों से कंप्यूटर लैपटॉप का नाम पता कर सकते है आसानी से अगर आपको फिर भी कंप्यूटर लैपटॉप का नाम पता करने में प्रॉब्लम आ रही है तो हमने इस प्रॉब्लम से सम्बंधित एक पूरा वीडियो भी बना दिया है आप इस वीडियो को द्वारा भी कंप्यूटर लैपटॉप का नाम पता करना सीख सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply