कुछ लोग किसी ना किसी वजह से अपने Laptop System Information पता लगाने चाहते वो चाहते हमारे लैपटॉप की पूरी इनफार्मेशन क्या है क्या है डिटेल्स है लैपटॉप की जैसे-लैपटॉप का मॉडल नंबर क्या है, लैपटॉप में कितनी फिजिकल राम है, लैपटॉप का नाम क्या है, लैपटॉप का यूजर नाम क्या है लैपटॉप का OS नाम क्या है ऐसी बहुत सी चीजें है लैपटॉप के अंदर जिसकी वजह से लैपटॉप की इनफार्मेशन चेक करना होता है यूजर को
आप लैपटॉप की पूरी इनफार्मेशन चेक कर सकते है बस के रन कमांड से तो आप लैपटॉप की इनफार्मेशन चेक करने के लिए अपने लैपटॉप के अंदर कीवर्ड रन कमांड ओपन करे जिसके लिए आप ⊞ Windows + R कीय बटन दबाये ⊞ Windows + R बटन दबाने के बाद आपके सामने रन कमांड ओपन हो जाएगी रन कमांड ओपन होने के बाद आपको रन कमांड में टाइप करना है msinfo32 और फिर OK पर क्लिक करना है.
Ok पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपके सिस्टम की पूरी इनफार्मेशन दिखाई देगी जैसे – OS Name, Version, Other OS Description, System Name, System Manufacture, System Type System SKU, Processor etc.
Laptop System Information Check करने से सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.