You are currently viewing Laptop Heating Issue क्यों होती है कैसे करे इस समस्या का समाधान ?

Laptop Heating Issue क्यों होती है कैसे करे इस समस्या का समाधान ?

Laptop Heating Issue इस वजह से आती है आप Laptop की केयर ठीक से नहीं करते है Laptop यूज़ करने का एक तरीका होता है जैसे की Laptop का रख-रखाव अगर आप Laptop सही जगह और सही से नहीं रखते है तो Laptop में Heating Issue बना रहेगा जिसकी वजह से Laptop जल्दी ख़राब होने की सम्भावना होती है और साथ ही साथ Laptop की Speed बहुत कम हो जाती है और Laptop काफी Hang होने लगता है यह तीन वजह है जिसकी वजह से Laptop में Heating Issue बना रहता है –

पहली वजह – यूजर जब Laptop यूज़ करता है तो Laptop यूज़ करते समय वो Laptop को टेबल पर रखता है और यदि Table पर कपड़ा बिछा हुआ होता है तो उस कपड़े की वजह से Laptop के द्वारा निकलने वाली Fan हवा रुक जाती है Laptop Fan की हवा रुकने से Laptop में गैस बनने लगती है और इसकी वजह से Laptop Heat करने लगता है इससे बचने के लिए Laptop को कभी भी कपड़े के ऊपर नहीं रखना है और साथ ही साथ Laptop हर उस वस्तु पर नहीं रखना है जो Laptop की Fan से निकलने वाली हवा को रोकता हो.

दूसरी वजह – यूजर Laptop को उस जगह यूज़ करता है जिस जगह ना तो को Ac है और ना ही ठंडी हवा देने वाली चीज अगर Laptop को ठंडा वातावरण नहीं मिलता है तो इसकी वजह से Laptop Heating करने लगता है और इसकी वजह से Laptop का प्रोसेसर जल्दी खराब होने की सम्भावना होती है इसलिए Laptop Heating Issue से बचने के लिए हमेशा Laptop का यूज़ उस जगह करे जिस जगह थोड़ा बहुत ठंडा वातावरण हो.

तीसरी वजह – अगर Laptop का Fan ठीक से काम नहीं कर रहा है वो Laptop में बनने वाली हवा को बाहर नहीं फैक पा रहा है तो इसकी वजह से Laptop Heat करेगा इसका समाधान यह है Laptop यूजर को Laptop में एक Cooling Pad लगाना चाहिए Cooling Pad Laptop से निकलने वाली हवा को बाहर फैकने में Laptop की Help करता है। 

चौथी वजह – अगर Laptop का कोई हार्डवेयर पार्ट्स ख़राब है वो Laptop के अंदर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो Hardware Issue की वजह से Laptop Heat करने लगता है इसका समाधान यह है Laptop को किसी Hardware Repairing वाली  शॉप पर ठीक कराये क्योंकि इसे ठीक करना एक नॉर्मल यूजर के लिए संभव नहीं है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply