Contents
Windows Update
अगर आप अपने लैपटॉप में एक पारिएटेड विंडोज यूज़ कर रहे है तो आपको विंडोज के अपडेट को एंड करना होगा क्योंकि जब परिटेड विंडोज अपडेट होती है तो लैपटॉप की स्पीड आटोमेटिक कम हो जाती है और लैपटॉप हैंग करने लगता है और अगर लैपटॉप के अंदर लाइसेंस विंडोज है तो उसे लैपटॉप के अंदर पूरी तरह से अपडेट करले अपडेट होने के बाद ही लैपटॉप यूज़ करे।
टेम्पोररी फाइल्स
लैपटॉप की समय समय पर Temporary Files और Folder डिलीट करते है क्योंकि Temporary Files और Folder के अंदर कुछ वायरस फाइल्स होती है जो आपके कंप्यूटर की स्पीड को कम करती है और लैपटॉप में हमेशा हैंगिंग की समस्या बनी रहती है।
Uninstall Unused App
Laptop के अंदर कुछ Background में App हमेशा Run होते रहते है जिसकी वजह से Laptop की Ram काफी Busy होती है और इस वजह से लैपटॉप को पूरी तरह से Ram नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से लैपटॉप की स्पीड कम होती है तो हर लैपटॉप यूजर को लैपटॉप के अंदर बैकग्राउंड में चल रहे Unused App तुरंत बंद कर देना जिसकी वजह से लैपटॉप की Ram फ्री हो जाएगी और लैपटॉप को पूरी Ram मिल जाएगी जिसकी वजह से लैपटॉप की स्पीड में काफी फर्क पड़ेगा।
Disk Cleanup
लैपटॉप के अंदर C-Drive में समय समय पर Disk Cleanup फंक्शन का यूज़ करे इससे लैपटॉप की C-Drive में स्टोर अनावश्यक फाइल डिलीट हो जाएगी इन फाइल्स में कुछ वायरस फाइल्स भी होती है और लैपटॉप की स्पीड को कम करती है.
Internet Catch
लैपटॉप की ब्राउज़र कूकीज 1 हफ्ते में डिलीट करते रहना क्योंकि इंटरनेट यूज़ करते समय कभी कभी जाने अंजने में हम कुछ ऐसी वेबसाइट पर चले जाते है जिसमें वायरस और मैलवेयर होता और यह वेबसाइट आपके ब्राउज़र में कूकीज फाइल्स स्टोर कर देती है और इन कूकीज के वजह से लैपटॉप हैंग होता है ।
C-Drive
लैपटॉप के C Drive में कभी भी पेरशानल डाटा नहीं होना चाहिए पेरशानल डाटा जैसे इमेज, सांग्स, वीडियो, मूवी अगर लैपटॉप में यह डाटा है तो आप उसे लैपटॉप से डिलीट कर दे क्योंकि C Drive ज्यादा भरने से लैपटॉप की स्पीड काम होती है और लापोप हैंग करने लगता है क्योंकि C Drive के अंदर ही लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी प्रोग्राम फाइल्स और फोल्डर होते है।
Recycle Bin
लैपटॉप में Recycle bin हमेशा एक हफ्ते में क्लीन रखे क्योंकि जब यूजर लैपटॉप से कोई भी फाइल्स और फोल्डर डिलीट करता तो वो फाइल्स और फोल्डर डिलीट होने के बाद सीधे Recycle bin में स्टोर होता है और यह फाइल्स फोल्डर वायरस या मैलवेयर की भी हो सकती है अगर आप Recycle bin क्लीन नहीं करेगें तो आपके लैपटॉप में वायरस और मैलवेयर बना रहेगा।
Ram
लैपटॉप के अंदर Ram को ज्यादा से ज्यादा रखे अगर आप डाटा एंट्री, टाइपिंग, इंटरनेट यूज़, एजुकेशन, जैसे काम लैपटॉप के अंदर करते है तो आपको लैपटॉप में कम से कम 4 GB Ram रखनी है और वहीं आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग , वीडियो एडिटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट , जैसे काम करते है तो आपको लैपटॉप में 8 से लेकर 16 GB तक Ram होनी चाहिए जिससे आपके लैपटॉप की स्पीड हमेशा अच्छी बनी रहे.
Uninstall Unused App
लैपटॉप में हमेशा छोटे छोटे अनावश्यक सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल करे यह सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप की Ram घेरते है जिससे लैपटॉप को पूरी तरह से Ram नहीं मिल पाती और लैपटॉप को पूरी तरह से Ram नहीं मिलने के कारण सिस्टम की स्पीड कम होती है इसलिए इन छोटे छोटे लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल और बंद रखे.
Antivirus
अगर आपके लैपटॉप का प्रोसेसर Dual Core या I3 और उसके अंदर 4 GB से ज्यादा Ram नहीं है तो लैपटॉप के अंदर केवल प्रीमियम एंटीवायरस इनस्टॉल करे उसके अंदर अगर आप टोटल सिक्योरिटी एंटीवायरस इनस्टॉल करेगें तो यह लैपटॉप के प्रोसेसर के लिए काफी हैवी हो जायेगा जिसकी वजह से लैपटॉप की स्पीड पर फर्क पड़ेगा तो लैपटॉप की Ram और प्रोसेसर की हिसाब से ही एंटीवायरस इनस्टॉल करे.
Taskbar
लैपटॉप के Taskbar में चलने वाले सभी फंक्शन को हमेशा Disable करे Taskbar में चलने वाले फंक्शन यह Ram को वेबजह यूज़ करते है जिसकी वजह से लैपटॉप की स्पीड कम रहती है.
Uninstall Unused Software
लैपटॉप के अंदर वहीँ सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे जिन सॉफ्टवेयर की आपको आवश्यकता हो जिसपर आप काम करते हो अगर कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप में इनस्टॉल है जो फालतू है किसी काम के नहीं है तो आप उन सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप से तुरंत अनइंस्टाल करे जिससे आपके लैपटॉप की स्पीड बढे.