You are currently viewing INTERNET की विशेषता क्या है? [ INTERNET FEATURE HINDI ]

INTERNET की विशेषता क्या है? [ INTERNET FEATURE HINDI ]

क्या आपको पता है इंटरनेट की विशेषता कौनसी कौनसी है अगर नहीं तो जाने – Do you know what is the specialty of the Internet, if not then know

कम्यूनिकशन बनाना – Make communication?

INTERNET की पहली विशेषता यह है कि सभी को एक साथ जोड़ना इंटरनेट के माध्यम से आज एक व्यक्ति किसी भी स्थान से किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ सकता है वो अपनी बात या सन्देश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप में कर सकता है या पहुंचा सकता है आज के समय इंटरनेट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या संगठन किसी भी स्थान से किसी अन्य व्यक्ति से या अन्य संगठन से बड़े ही आसानी से संपर्क बना सकता है और बातें कर सकता है इंटरनेट पर कम्यूनिकशन बनाना यह इंटरनेट की मुख्य विशेषता मानी जाती है।

लेन-देन – Transactions

INTERNET की दूसरी विशेषता है कि एक-दूसरे से लेन-देन करना आज के समय इंटरनेट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर रुपयों को आसानी से भेजा जा सकता है आज के समय इंटरनेट पर एक व्यक्ति ही नहीं एक देश दूसरे देश से रुपयों का आदान-प्रदान कर रहा है अब हर व्यक्ति इंटरनेट की वजह से अपने पास कैश रुपयों बहुत कम मात्रा में रखता है

यदि वो कहीं से भी खरीदारी करे या फिर किसी को रूपये दे तो वो इसके लिए इंटरनेट का उपयोग करता है आज के समय देखा जाये तो प्रत्यक्ष रूप से इतना लेन-देन नहीं होता है जितना अप्रत्यक्ष से यानि इंटरनेट के माध्यम से होता है आप सोच भी नहीं सकते है इंटरनेट पर हजारों नहीं , लाखों नहीं , करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपयों का लेन-देन किया जाता है.

व्यापार – Business 

इंटरनेट की तीसरी विशेषता है व्यापार आज के समय में इंटरनेट की वजह से व्यापार का विकाश काफी बड़े स्तर पर हुआ है आज व्यापार का प्रत्येक व्यापारी अपने सामान का विक्रय दुनियां के किसी भी स्थान पर कर सकता है इंटरनेट की वजह से आज के समय में छोटे से लेकर बड़े व्यापारी काफी दिन-प्रतिदिन काफी विकशित हो रहे है आज के समय इंटनरेट पर हजारों नहीं लाखों रुपयों का सामान क्रय-विक्रय किया जा रहा है हम यह भी कह सकते है की इंटरनेट में व्यापार को विकशित करने की एक अच्छी विशेषता पाई जाती है।

शिक्षा – Education 

इंटरनेट की चौथी विशेषता है शिक्षा आज के समय इंटरनेट की वजह से शिक्षा का स्तर काफी बड़ा है आज दुनियाँ का प्रत्येक विद्यार्थी जितनी शिक्षा स्कूल या कॉलेज जाकर प्राप्त नहीं कर रहा है उससे कहीं ज्यादा इंटरनेट से प्राप्त कर रहा है आज इंटरनेट को शिक्षा के क्षेत्र में काफी विशेष माना गया है

आज इंटरनेट पर केवल एक प्रश्न के कई उत्तर अलग-अलग रूप में मिल जाते है इसलिए आज इंटरनेट की वजह से शिक्षा का स्तर काफी विकशित हुआ है इंटरनेट की वजह से एक स्टूडेंट किसी भी जगह से वीडियो के द्वारा पढ़ सकता है तो वही कोई भी टीचर किसी भी जगह से अपनी स्टूडेंट को पढ़ा सकता है.

युद्ध –  War

इंटरनेट की पांचवी विशेषता है युद्ध इंटरनेट को युद्ध के क्षेत्र में भी काफी विशेष माना जाता है क्योंकि दुनियां का प्रत्येक देश युद्ध की परिस्थति में इंटरनेट का उपयोग करता है इंटरनेट के माध्यम से युद्ध से सम्बंधित कुछ ऐसे कार्य किये जाते है जो व्यक्ति से करा पाना काफी मुश्किल होता है आज के समय एक देश किसी दूसरे देश से युद्ध किसी हथयार बन्दुक से ना करके एक कंप्यूटर से इंटरनेट के द्वारा कर रहा है और देश के कंप्यूटर लैपटॉप हैक करके देश की गुप्त जानकारी चुरा रहा है और Cyberwar को अंजाम दे रहा है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply