IMPLEMENT HTML CODE IN WORDPRESS GUTENBERG EDITOR

HTML WIDGET क्या है?

WORDPESS GUTENBERG EDITOR में आप पेज या किसी भी ब्लॉग पोस्ट के अंदर HTML के कोड को जोड़ सकते है GUTENBERG EDITOR के अंदर HTML के कोड को जोड़ने के लिए एक WIDGET ऑप्शन रहता है इस HTML WIDGET का यूज़ करके इसके अंदर आप किसी भी तरह की HTML कोड को इम्प्लीटेमेंट कर सकते है

जैसे की आपको साइट के किसी पेज या पोस्ट में किसी टूल को ऐड करना है और आपके पास उस टूल से सम्बंधित HTML कोड है तो आप उस टूल के HTML कोड को कॉपी करे और फिर HTML WIDGET में पेस्ट कर दे और फिर पेज या पोस्ट को अपडेट/पब्लिश कर दे आप जैसे ही पोस्ट या पेज को अपडेट/पब्लिश करेगें तो आपका टूल या फीचर शो होने लगेगा साइट के पर्टिकुलर पेज या पोस्ट पर

कुछ ऐसे ब्लॉगर होते है जिनका एड्स REVENUE काफी कम रहता है वो कुछ पॉपुलर पोस्ट के अंदर कंटेंट के बीचों-बिच एड्स लगाना चाहते है लेकिन उनका पता नहीं होता है की हम कैसे कंटेंट के बीचों-बिच एड्स लगाकर अपने एड्स से ज्यादा से ज्यादा रूपये कमा सकते है

तो ऐसे में वो ब्लॉगर HTML WIDGET यूज़ करके पोस्ट या पेज पर एड्स के कोड को इम्प्लीमेंट कर दे ऐसा करने से उनके पोस्ट या पेज पर एड्स चलने लगेगें और HTML WIDGET की हेल्प से वो साइट से ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमा सकेगें.

HTML CODE IMPLEMENT कैसे करे?

  • सबसे पहले आप अपने माउस का कर्सर वहां ले जाये जहां आपको अपने किसी टूल या फीचर या एड्स का कोड इम्प्लीमेंट करना है।
  • कर्सर ले जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड की कर + का आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • + के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी WIDEGT आयेगें आपको इन्हीं WIDEGT में से HTML WIDGET दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • HTML WIDGET पर क्लिक करने के बाद आपके सामने HTML WIDGET के अंदर कोड डालने का स्पेस बॉक्स आएगा आप इसके अंदर HTML कोड पेस्ट कर दे और फिर पोस्ट या पेज के अपडेट/पब्लिश बटन पर क्लिक करे आप जैसे ही अपडेट/पब्लिश बटन पर क्लिक करेगें आपका HTML कोड आपकी साइट में एक्टिवेट हो जायेगा।

आप HTML CODE को साइट के पेज या पोस्ट में IMPLEMENT करने के लिए नीचे दिए वीडियो को भी हेल्प ले सकते है .

Spread the love

Leave a Comment