You are currently viewing WordPress ब्लॉग वेबसाइट में Post का URL एडिट या चेंज कैसे करे?

WordPress ब्लॉग वेबसाइट में Post का URL एडिट या चेंज कैसे करे?

WordPress ब्लॉग वेबसाइट में Post का URL एडिट या चेंज कैसे करे-How to Edit or Change the URL of the Post in WordPress Blog Website?

दोस्तों कुछ नये ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को एडिट या चेंज करना चाहते है लेकिन उनका पता नहीं होता है की वर्डप्रेस में डेशबोर्ड के अंदर यूआरएल कैसे एडिट किया जाता है कहां मिलता है पोस्ट का यूआरएल एडिट करने का फंक्शन और यूआरएल एडिट करने के बाद हमें क्या करना चाहिए जिससे पोस्ट की रैंकिंग पर किसी तरह प्रभावित नहीं हो तो तो हम ऐसे नये वर्डप्रेस ब्लॉगर को बतायेगें की WordPress ब्लॉग वेबसाइट में Post का URL एडिट या चेंज कैसे करे क्या है तरीका आइये फिर जानते है

सबसे पहले बात करते है की Post का URL  एडिट या चेंज करने की जरुरत कब पड़ती है?

दोस्तों जब हम अपने पोस्ट का यूआरएल काफी बड़ा बना लेते है या फिर बहुत ही छोटा और उसके अंदर हम अपने पोस्ट का फोकस कीवर्ड इम्प्लीटेमेंट भी नहीं करते है तो हमें अपने पोस्ट के यूआरएल को एडिट या चेंज करने की जरुरत होती है क्योंकि हम अपनी पोस्ट का एक अच्छा यूआरएल नहीं रखेगें तो

पोस्ट किसी भी इंटरनेट के सर्च इंजन में रैंक नहीं हो पायेगी क्योंकि पोस्ट का यूआरएल एक SEO [Search Engine Friendly] नहीं है इसलिए पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए पोस्ट का यूआरएल Optimize  करना बहुत जरुरी है अगर आप यूआरएल Optimize ठीक से नहीं करगें

तो पोस्ट एक सर्च इंजन रैंकिंग फ्रेंडली नहीं बन पायेगी दोस्तों कुछ हिंदी ब्लॉगर भी यूआरएल हिंदी में बना लेते है जिसकी वजह से इंटरनेट सर्च इंजन पर वो पोस्ट ठीक से रैंक नहीं हो पाती है क्योंकि अभी सर्च इंजन ठीक से हिंदी भाषा को नहीं समझ पाते है तो ऐसे हिंदी ब्लॉगर को अपने पोस्ट के यूआरएल एडिट या चेंज करने के जरुरत हो जाती है.

Post का URL एडिट या चेंज कैसे करे?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस के डेशबोर्ड में लॉगिन हो जाये।

Step 2 – वर्डप्रेस डेशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आप All Posts ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 3 – All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने All Posts में वो पोस्ट सेलेक्ट करना है जिस पोस्ट का आप यूआरएल चेंज करना चाहते है.

Step 4 – पोस्ट सेलेक्ट करने के बाद पोस्ट के नीचे edit ऑप्शन पर क्लिक करे और पोस्ट को ओपन करे.

Step 5 – edit ऑप्शन पर क्लिक करके पोस्ट ओपन होने के बाद आपके पोस्ट के टाइटल बार के निचे यूआरएल दिख जायेगा जहां आपको Permalink के सामने यूआरएल दिखाई देगा आपकी पोस्ट का वहीं आपको edit ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 6 – edit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप  इस यूआरएल को एडिट कर सकते है या चेंज यह आपको तय करना है अगर आप एडिट करना चाहते है तो कर्सर ले जाये और फिर एडिट करे.

Step 7 – अगर आप चेंज करना चाहते है तो यूआरएल को डिलीट करे और फिर नया यूआरएल टाइप करे.

Step 8 – यूआरएल एडिट या चेंज करने के बाद आपको राइट साइड में Update का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे Update का बटन पर क्लिक करने के बाद आप आपकी पोस्ट का यूआरएल एडिट या चेंज हो जायेगा

ध्यान दें – दोस्तों आप ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट पेज का यूआरएल एडिट करे या चेंज करे तो आपको पुराने यूआरएल को न्यू यूआरएल पर Rediraction जरूर देना है जिससे जब भी यूजर उस पुराने वाले यूआरएल पर आये या क्लिक करे तो वो यूजर आटोमेटिक नये वाले यूआरएल पर पहुंच जाये यूआरएल का Rediraction देने के लिए आप Redirection Plugin  को यूज़ कर सकते है। 

WordPress ब्लॉग वेबसाइट में Post का URL एडिट या चेंज कैसे करे इससे सम्बंधित हमने एक पूरा वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते है इस वीडियो में हमने आसान भाषा में  Post का URL एडिट या चेंज करना सीखाया है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply