You are currently viewing Image Gallery Widget WordPress में क्या है कैसे यूज़ करे?

Image Gallery Widget WordPress में क्या है कैसे यूज़ करे?

Image Gallery Widget के द्वारा आप वर्डप्रेस साइट के पेज या पोस्ट में इमेज गैलरी बना सकते है अगर आपको एक साथ काफी इमेज इन्सर्ट करना है वर्डप्रेस पेज या पोस्ट के अंदर तब आप Image Gallery Widget का यूज़ करेगें

जब हम साइट बनाते है तो साइट के अंदर हमें मल्टीप्ल इमेज एक साथ जोड़नी होती है तो इसके लिए वर्डप्रेस ने Image Gallery Widget बनाया आपको वर्डप्रेस में कोई प्लगइन यूज़ करने की जरुरत नहीं है Image Gallery बनाने के लिए आ केवल Image Gallery Widget की ही उपयोग करके इमेज इन्सर्ट करा सकते है एक से ज्यादा

जब आप वर्डप्रेस के पेज या पोस्ट को ओपन करेगें Image Gallery Widget यूज़ करने के लिए तो आपको यह Widget लेफ्ट साइड में मिल जायेगा आपको सर्च करना है Widget सर्च बार में Image Gallery Widget आप जैसे ही सर्च करेगें आपके सामने Image Gallery Widget आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको इमेज अपलोड करनी है

आप Image Gallery में लिंक भी जोड़ सकते है आप यदि इंटरनल लिंक बनाना चाहते है तो वो बना सकते है अगर आपको एक्सटर्नल लिंक बनाना है तो आप वो भी बना सकते है अगर आप इमेज क्रॉप करना चाहते है तो वो भी कर सकते है

Image Gallery Widget WordPress में क्या है कैसे यूज़ करे इस पर हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप वीडियो देखकर Image Gallery Widget यूज़ करना सीख सकते है।

वर्डप्रेस में अगर आपको Image Gallery Widget उपयोग नहीं करना है Image Gallery बनाने के लिए पोस्ट या पेज के अंदर तो आप प्लगइन भी यूज़ कर सकते है वर्डप्रेस के प्लगइन लाइब्रेरी में Image Gallery से सम्बंधित काफी प्लगइन है जिनका आप फ्री में उपयोग कर सकते है कुछ फ्री Image Gallery बनाने के लिए प्लगइन यह है –

Best WordPress Gallery Plugin – FooGallery

यह काफी अच्छा प्लगइन है वर्डप्रेस का पोस्ट या पेज पेज के अंदर इमेज गैलरी बनाने के लिए इस प्लगइन के Active installations 200,000+ है और इसकी रेटिंग फाइव स्टार है आप इस प्लगइन को फ्री में उपयोग कर सकते है अगर आप इस प्लगइन का प्रीमियम Version लेगें तो आपको इमेज गैलरी बनाने के लिए एक्सट्रा और एडवांस लेवल के फंक्शन फीचर मिलेगें प्लगइन के अंदर।

Photo Gallery by 10Web – Mobile-Friendly Image Gallery

आप इस प्लगइन की हेल्प से भी इमेज गैलरी बना सकते है वर्डप्रेस साइट में इस प्लगइन को फ्री में उपयोग कर सकते है इसकी रेटिंग फाइव स्टार से कम है और इस प्लगइन को 200,000+ साइट्स में इनस्टॉल एंड एक्टिव किया गया है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply