You are currently viewing वर्डप्रेस साइट को सिक्योर कैसे रखे क्या है टिप्स?

वर्डप्रेस साइट को सिक्योर कैसे रखे क्या है टिप्स?

वर्डप्रेस साइट को सिक्योर रखने के लिए अगर आप यह टिप्स अपनाते है तो आपकी साइट कभी भी हैक नहीं हो पायेगी यह टिप्स आपकी वेबसाइट और ब्लॉग की सिक्योरिटी को मजबूत करेगें और आपकी साइट पर की गई मेहनत को बचायेगें तो आइये जानते है इसके बारे में

लॉगिन पैनल यूआरएल हाईड करे.

जब वर्डप्रेस हम अपनी वेब होस्टिंग पर इनस्टॉल करते है तो वेबसाइट या ब्लॉग का लॉगिन पैनल का यूआरएल by डिफ़ॉल्ट /wp-admin होता है तो कोई भी व्यक्ति इस यूआरएल को डालकर साइट के लॉगिन पैनल को खोल सकता है और साइट को लॉगिन कर सकता है

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर साइट के मालिक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट का तुरंत लॉगिन पैनल यूआरएल चेंज कर देना चाहिए जिससे साइट का लॉगिन पैनल यूआरएल हाईड हो जाये और कोई भी व्यक्ति साइट को खोल नहीं सके साइट का लॉगिन पैनल यूआरएल हाईड करने के लिए आप WPS Hide Login प्लगइन यूज़ कर सकते है जो एक दम फ्री है.

IThemes Security प्लगइन यूज़ करना ना भूले।

वर्डप्रेस पर साइट बनने के बाद तुरंत आप अपनी साइट में IThemes Security प्लगइन जरूर इनस्टॉल करे यह काफी अच्छा प्लगइन है जो आपकी साइट को हमेशा हैकर, मैलवेयर, वायरस से सिक्योर रखता है इसके अंदर काफी ऐसे फीचर है

जो हर समय साइट के बग, मैलवेयर, वायरस जैसी चीजों को बताता है अगर साइट को कोई लॉगिन करने की सोच रहा है तो उसका भी नोटिफिकेशन देता रहता है आप इस प्लगइन का फ्री और पेड दोनों तरीकों से यूज़ कर सकते है अगर आप इसका पेड Version लेते है तो आपको और भी एक्स्ट्रा फंक्शन इसके अंदर मिल जायेगें।

साइट पर SSL Certificate जरूर लगाए?

आप अपनी साइट को बिना SSL Certificate लगाए नहीं छोड़े जब भी साइट रेडी हो जाये विजिटर के लिए तो तुरंत उसके अंदर SSL Certificate जरूर लगाए क्योंकि SSL Certificate विजिटर की कोई भी वेब पेज पर सर्च इनफार्मेशन को सिक्योर रखता है

और इस वजह से हैकर उस विजिटर की इनफार्मेशन को नहीं देख पाता है आखिर यूजर ने वेब पेज पर क्या सर्च किया है और उसके क्या इनफार्मेशन चाहिए गूगल ने भी SSL Certificate को बहुत प्राथमिकता दी है जिस साइट में SSL Certificate होता है उसे गूगल अपने विजिटर के सामने ज्यादा लाता है और साइट को रैंकिंग में भी सबसे ऊपर लाता है.

क्रिएट मजबूत पासवर्ड

हमेशा वर्डप्रेस साइट के लॉगिन पैनल का पासवर्ड काफी मजबूत बनाये जब भी वर्डप्रेस साइट का पासवर्ड बनाये तो पासवर्ड बनाते समय डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, अपना नाम, अपने किसी करीबी का नाम इस तरह की शब्द का उपयोग नहीं करे आप पासवर्ड बनाये तो उसके अंदर कुछ अल्पाबेट वर्ड्स जैसे aes, कुछ स्पेशल वर्ड्स जैसे $&~.*, कुछ नंबर जैसे 45987 और कुछ Sign वर्ड्स जैसे ?>/ रखे इन चारों को मिलकार एक मजबूत पासवर्ड बनाये।

तो इस तरह आप अपने वर्डप्रेस साइट को सिक्योर रख सकते है इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है वर्डप्रेस साइट को सिक्योर रखने से सम्बंधित।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply