You are currently viewing Google में WordPress Site Title इंडेक्स नहीं हो रहा है?

Google में WordPress Site Title इंडेक्स नहीं हो रहा है?

कुछ लोगों के काफी प्रश्न आ रहे है Google में WordPress Site Title इंडेक्स नहीं हो रहा है जब हम गूगल पर अपनी साइट को सर्च करते है तो हमारे साइट का कंटेंट पोस्ट सभी इंडेक्स होते हुए दिखाई देते है लेकिन Google में WordPress Site Title इंडेक्स में नहीं दिखता तो इस समस्या का समाधान क्या है और क्यों इस तरह की प्रॉब्लम आती है तो आइये जानते है?

Google में WordPress Site Title इंडेक्स क्यों नहीं होता है?

जब आप अपने वर्डप्रेस सेटिंग में या SEO प्लगइन जैसे Rank Math या Yoast के अंदर साइट का टाइटल नहीं डालते है टाइटल वाले ऑप्शन को नहीं भरते है तो इस वजह से गूगल के अंदर साइट का टाइटल नहीं दिखता है अगर आप वर्डप्रेस की साइट टाइटल सेटिंग में या फिर कोई भी SEO प्लगइन की टाइटल सेटिंग में दोनों में से किसी एक में भी टाइटल डाल देगें तो आपके साइट का टाइटल दिखने लगेगा आपके सर्च करने पर गूगल में.

वर्डप्रेस के अंदर साइट टाइटल कहां डाले?

स्टेप – पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये

स्टेप – वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस के फंक्शन दिखाई देगें इन्हीं फंक्शन में आपको माउस का कर्सर Setting ऑप्शन पर लेकर जाना है और फिर General ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप – General ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पहले ही नंबर पर दिख जायेगा Site Title आपको इसके अंदर अपने साइट का टाइटल डाल देना है जो भी आप डालना चाहे।

अगर आप Rank Math प्लगइन यूज़ कर रहे है तो आपको Rank Math सेटिंग को ओपन करे.

स्टेप – Rank Math सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Title & Meta ऑप्शन को सेलेक्ट करे.

स्टेप – Title & Meta ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब आपको इसके अंदर Home Page को सेलेक्ट करना है आप Home Page के अंदर अपने साइट का टाइटल डाल सकते है.

Google में WordPress Site Title इंडेक्स नहीं हो रहा है इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है इससे सम्बंधित।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply