You are currently viewing Date Time Format WordPress में कैसे बदले?

Date Time Format WordPress में कैसे बदले?

Date Time Format WordPress में कैसे बदले क्या है तरीका कहा मिलता है Date Time Format चेंज करने के फंक्शन वर्डप्रेस के अंदर तो आइये जानते है इसके बारे में?

Date Time Format WordPress में क्यों बदलते है?

कुछ वर्डप्रेस की साइट के अंदर या वर्डप्रेस के अंदर Date और Time Format का फॉर्मेट पसंद नहीं आता है या फिर वो जिस टाइम में वर्डप्रेस के अंदर फॉर्मेट है Date और Time का वो उसे रखना नहीं चाहते है तो इस स्थति में वो Date Time Format WordPress में बदलते है वर्डप्रेस के अंदर Date और Time चेंज करने के 4 फॉर्मेट उपलब्ध है आप जिस फॉर्मेट में Date & Time रखना चाहते है आप उस फॉर्मेट में रख सकते है.

Date Time Format WordPress में कैसे चेंज करे?

सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस की Setting ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलकर आयेगें जहां आपको पहले ही नंबर पर General Settings ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

General Settings पर क्लिक करने के बाद आप नीचे माउस से स्क्रोल करेगें तो आपको वर्डप्रेस के Date और Time फॉर्मेट मिलेगें आपको अपने हिसाब से जो भी Date और Time फॉर्मेट सेलेक्ट करना है वो कर ले और फिर नीचे दिए ब्लू कलर का बटन Save Changes पर क्लिक करके Date और Time फॉर्मेट को सेव कर ले.

Date Format

 September 21, 2023F j, Y
 2023-09-21Y-m-d
 09/21/2023m/d/Y
 21/09/2023d/m/Y

Time Format

 2:11 amg:i a
 2:11 AMg:i A
 02:11H:i

अगर आपको कोई भी डेट & टाइम के फॉर्मेट पसंद नहीं आये तो आप अपने हिसाब से Custom डेट & टाइम फॉर्मेट सेट कर सकते है वर्डप्रेस के अंदर वर्डप्रेस के अंदर Custom डेट & टाइम फॉर्मेट करने की भी सेटिंग उपलब्ध है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply