Google Pay में Rewards क्या है Rewards कैसे देखे कैसे यूज़ करे?

Google Pay में Rewards क्या है Rewards कैसे देखे कैसे यूज़ करे तो फिर आइये जानते है – What is Rewards in Google Pay, how to see Rewards, how to use, then let’s know?

दोस्तों कुछ ऐसे नये यूजर होते है  जिन्होंने अभी-अभी अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay डाउनलोड एंड इनस्टॉल किया है वो यूजर Google Pay में Rewards के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है उनका कहना होता है आखिर Google Pay में Rewards क्या है Rewards कैसे देखे कैसे यूज़ करे तो हम उन यूजर को Google Pay में Rewards के बारे में कुछ महवपूर्ण जानकारी देगें जिससे उनके Google Pay में Rewards से सम्बंधित हर प्रश्न का जबाव उनको मिल जाये।

Google Pay में Rewards क्या?

जब यूजर Google Pay के द्वारा किसी अन्य यूजर को पैसा भेजता है या यूजर Google Pay के द्वारा रिचार्ज/बिल/इनस्टॉलमेन्ट भरता है तो Google Pay के द्वारा इस तरह की एक्टिविटी को करने के लिए वो अपने यूजर को प्रोत्साहित करने के लिए Google Pay कुछ Rewards देता है इस Rewards के अंदर कुछ कैशबैक या किसी प्रोडक्ट/सर्विस खरीदने के कुछ डिस्काउंट होते है इन Rewards देखने के लिए इन्ह्ने हाथ की फिंगर से स्क्रैच करना होता है स्क्रैच के बाद ही पता पड़ता है आखिर इसमें Google Pay के द्वारा यूजर को क्या मिला है –

अगर कैशबैक मिला है तो यह कैशबैक 24 घंटे के अंदर यूजर के बैंक में ट्रांसफर कर दिया जायेगा और यदि किसी प्रोडक्ट/सर्विस खरीदने के कुछ डिस्काउंट Code है तो इस Code को Redeem करने के लिए कुछ समय की Validity दी जाती है आप Validity के अंदर डिस्काउंट Code को Redeem कर सकते है और आप डिस्काउंट Code को अपने फ्रेंड्स या फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर भी कर सकते है।

 

Google Pay में Rewards कैसे देखे?

 Google Pay Rewards देखने के लिए इन Step का यूज़ करे

Step 1 –  आप सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में Google Pay ओपन करे।

Step 2 –  Google Pay ओपन करने के बाद पिन डालकर लॉगिन हो जाये।

Step 3 –  लॉगिन होने के बाद निचे फिंगर से स्क्रोल करे स्क्रोल करते टाइम नीचे आपको “Rewards” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

Rewards ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

Step 4 – “Rewards” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने “Rewards” दिख जायेगें अब आप इन्हे अपने हाथ के फिंगर से स्क्रैच करके मिले हुए “Rewards” देख सकते.

हाथ के फिंगर से स्क्रैच करके मिले हुए Rewards

आपको कैशबैक मिला है या फिर किसी प्रोडक्ट/सर्विस खरीदने के कुछ डिस्काउंट Code.

प्रोडक्टसर्विस खरीदने के कुछ डिस्काउंट Code.

ध्यान दें – अगर आप अपने Google Pay के Re feral Code के द्वारा अन्य यूजर को Google Pay डाउनलोड & इनस्टॉल कराते है और लोगों को Google Pay पर जोड़ते है तो Google Pay के द्वारा आपको इस कार्य को करने के लिए “Rewards” दिए जायेगें। 

Google Pay में Rewards कैसे यूज़ करे?

जब आप Google Pay के द्वारा पेमेंट करते है तो आपको Google Pay दो टाइप के “Rewards” देता है पहला कॅश बैक और दूसरा किसी प्रोडक्ट/सर्विस खरीदने के कुछ डिस्काउंट Code.

अगर कॅश बैक Rewards मिले तो कैसे यूज़ होगा – अगर आपको किसी ट्रांसक्शन पर रूपये में कुछ कॅश बैक मिलता है तो इसे यूज़ करने की जरुरत नहीं होती है यह कॅश बैक Automatically बैंक के अंदर ट्रांसफर हो जाता है यह ट्रांसफर 10 या 20 मिनट के अंदर बैंक में ट्रांसफर होता है अगर 10 या 20 मिनट में नहीं होता है तो आप 24 घंटे तक इंतजार करे 24 घंटे के अंदर कॅश बैक का पैसा बैंक में आ जायेगा। 

अगर आपको प्रोडक्ट/सर्विस डिस्काउंट Code Rewards मिला है – अगर आपके किसी पेमेंट ट्रांसक्शन पर Google Pay ने आपको किसी प्रोडक्ट/सर्विस खरीदने के कुछ डिस्काउंट Code Rewards के रूप में दिए है तो आप इस का उसे इस कोड के Validity ख़त्म होने तक कर सकते है और आप यदि इस Code का लाभ नहीं लेना चाहते है तो इस Code को अपने किसी करीबी को लाभ दिला सकते है यानी Code को शेयर कर सकते है। 

तो यह थी जानकारी Google Pay में Rewards क्या है Rewards कैसे देखे कैसे यूज़ करे अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आती है तो हमने इससे सम्बंधित एक पूरा वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे इस वीडियो में आपको Google Pay के Rewards से सम्बंधित और जानकारी मिल जाएगी। 

Spread the love

2 thoughts on “Google Pay में Rewards क्या है Rewards कैसे देखे कैसे यूज़ करे?”

Leave a Comment