You are currently viewing Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर यूज़ किया है कैसे पता करे?

Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर यूज़ किया है कैसे पता करे?

  • Post category:Google
  • Post comments:2 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:January 2, 2022

Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर यूज़ किया है कैसे पता करे – How to know which mobile number is used in Google Pay?

दोस्तों जब हम अपने फ़ोन में Google Pay एप्प डाउनलोड & इनस्टॉल करते है और उस पर अकाउंट बनाने लिए Sign UP करते है तो Sign UP करने के बाद हम भूल जाते है हम अपने Sign UP करते समय Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर डाला है तो हम आपको बतायेगें की Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर यूज़ किया है कैसे पता करे तो आइये फिर जानते है ?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay एप्प ओपन करे।

Step 2 – Google Pay एप्प ओपन होने के बाद पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जायेगे।

Step 3 – लॉगिन होने के बाद ऊपर की राइट साइड में आपको Profile Icon दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 1 – Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Setting ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

Step 4 – सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको “Persional Info” ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 5 – “Persional Info” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मोबाइल नंबर दिखेगा यह मोबाइल वो है जिससे आपने Google Pay एप्प  में Sign UP किया है और इसी मोबाइल नंबर से आपका Google Pay एप्प एक्टिव है और इस पर ही Google Pay की OTP आती है।

आखिर Google Pay में कौनसा मोबाइल नंबर यूज़ यह देखने की जरुरत कब पड़ती है?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर होते जो किसी ना किसी वजह से अपने मोबाइल नंबर चेंज करते है और मोबाइल नंबर चेंज होने के बाद उन यूजर को अपने Google Pay एप्प  के अंदर यूज़ हुए मोबाइल नंबर देखने की जरुरत पड़ जाती है और इसलिए वो जानना चाहते है आखिर हमने अपने Google Pay एप्प में कोनसा मोबाइल नंबर जोड़ा है और यह नहीं कुछ लोग भूल भी जाते है की हमारा Google Pay एप्प किस मोबाइल नंबर से चल रहा है ।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 2 Comments

  1. Veeru parasd

    So help

Leave a Reply