You are currently viewing Google Pay App Update कैसे करते है क्या है तरीका Google Pay Update का

Google Pay App Update कैसे करते है क्या है तरीका Google Pay Update का

  • Post category:Google
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:4 mins read
  • Post author:
  • Post published:December 22, 2021

Google Pay App Update कैसे करते है क्या है तरीका Google Pay Update का – How to Update Google Pay App What is the way of Google Pay Update?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर है Google Pay App जिन्होंने अभी-अभी अपने फ़ोन में Google Pay App यूज़ करना सीखा है तो जब Google Pay App Update करने बात आती है तो उनको Google Pay App में Update करना का फंक्शन नहीं मिलता है वो नहीं जानते है की कैसे हम Google Pay App को Update कर सकते है तो हम उन यूजर को Google Pay App Update करना बतायेगें की किस तरीके से हम अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay App को आसानी से Update कर सकते है

सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन में प्लेस्टोर एप्प ओपन करे।

Google Pay App Update कैसे करते है

प्लेस्टोर एप्प ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की और प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको “Manage Apps and device” ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।

Manage Apps and device

“Manage Apps and device” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फिर दो ऑप्शन दिखाई देगें पहला Overview और दूसरा Manage आप इनमें से Manage पर क्लिक करे

Overview और दूसरा Manage

Manage क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर कुछ और ऑप्शन आयेगें जैसे – Installed या Not Installed , Update Available , Games आपको इन तीनों में से Update Available पर क्लिक करना है।

 Installed या Not Installed , Update Available , Games

Update Available पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्प की वो लिस्ट खुल जाएगी जो एप्प आपके मोबाइल फ़ोन में अभी तक अपडेट नहीं हुए है आपको इन एप्प के अंदर Google Pay App भी दिखाई देगा जो अभी तक आपने अपडेट नहीं किया है.

Google Pay App पर आपको टिक मार्क करना है और ऊपर दिए “Update” बटन पर क्लिक करना है “Update” बटन पर क्लिक करते है आपके मोबाइल फ़ोन में Google Pay Update होने लगेगा आप Google Pay App के साथ-साथ और भी एप्प को अपडेट कर सकते है आपको Select All करके Update बटन पर क्लिक करना है ऐसा करे ही आपके मोबाइल में सभी एप्प अपडेट होने लगेगें।

Update बटन पर क्लिक करना है

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply