Contents
Google Pay में Language Change कैसे करते है कहां मिलती है सेटिंग- How do you change the language in Google Pay, where is the setting found?
सबसे पहले बात करते है Google Pay में Language Change क्यों करते है?
दोस्तों Google Pay का यूज़ फुटकर दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति पैसे का लेन-देन के लिए काफी बढ़-चढ़कर कर रहे है कुछ Google Pay के ऐसे यूजर है जो Google Pay की हर सेटिंग का यूज़ अच्छे तरीके से करना चाहते है वो यूजर Google Pay की हर सेटिंग के बारे में जानना चाहते है लेकिन कुछ ऐसे यूजर होते है जो ठीक से इंग्लिश नहीं जानते है वो यूजर इंग्लिश के ठीक से नहीं पढ़ पाते
तो इस तरह के Google Pay के यूजर Google Pay की पूरी सेटिंग Language अपनी Reasional Language या हिंदी Language में करना चाहते जिससे वो Google Pay के अंदर हर चीज को समझ सके उसका मतलब जान सके और Google Pay App सही तरीके से यूज़ कर सके Google Pay ने इन यूजर को ध्यान में रखकर Google Pay के अंदर Language Change करने का Feature दिया है जिससे हर Google Pay यूजर अपने Google Pay App की सेटिंग की Langugae आसानी से चेंज कर सके.
Google Pay में Language Change कैसे करते है?
सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन में Google Pay App को खोलिये।
Google Pay App खुलने के उसके अंदर पिन डालकर लॉगिन हो जाये।
Google Pay App में लॉगिन होने के बाद ऊपर की और राइट साइड में “Profile Icon” दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
“Profile Icon” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुलेगें जिसमें आपको “Setting “ ऑप्शन भी दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
“Setting ” ऑप्शन करने के बाद आपके सामने कुछ कर ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको पहला ऑप्शन दिखाई देगा “Personal Info” आप उस पर क्लिक करे।
“Personal Info” क्लिक करने के बाद आपके सामने “Language” का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
“Language” का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारी Language आ जायेगीं आप आप जिस Language में Google Pay की Setting रखना चाहते सेलेक्ट कर ले सेलेक्ट करते है आपके Google Pay App की पूरी सेटिंग आपके द्वारा Change की हुई Language में आ जाएगी।
Google Pay App को कितनी Language चलाया जा सकता है?
- English
- Hindi
- Bengali
- Gujrati
- Kannada
- Marathi
- Tamil
- Telugu
आप ऊपर दी गई इन Language में Google Pay App को चला सकते है और पूरी सेटिंग कर सकते है.