Contents
दोस्तों कुछ ऐसे-ऐसे लोगों ने Google Pay को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लिया है जिनको Google Pay की ज्यादा जानकारी नहीं होती है वो नहीं जानते है की कैसे Google Pay App के अंदर Bank Account Add किया जाता है क्या होता है Bank Account Add करने का तरीका तो उन्ही यूजर को ध्यान में रखते हुये हम आपको बतायेगें कि Google Pay App के अंदर कैसे अपने बैंक अकाउंट को लिंक किया जाता है?
Google Pay App के अंदर Bank Account Add करने से पहले इन दो बातों को ध्यान में रखे –
- पहली आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के अंदर लिंक होना चाहिए .
- दूसरी आपको जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है वो मोबाइल नंबर आपके मोबाइल फ़ोन में चालू होना चाहिए .
Google Pay App के अंदर Bank Account Add इस तरह करे ?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay App ओपन कीजिये।
Step 2 – Google Pay App ओपन होने के बाद ऊपर की साइड प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 3 – प्रोफाइल आइकॉन क्लिक करने के बाद “Add Bank Account” का फंक्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
Step 4 – “Add Bank Account” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आप उस बैंक को सेलेक्ट करे जिसके अंदर आपका बैंक खाता है और मोबाइल नंबर लिंक है।
Step 5 – बैंक खाता सेलेक्ट करने के बाद “Verification Process” चालू हो जायेगी “Verification Process” कम्पलीट होने के बाद “Continue” करे “Continue” पर क्लिक करने के बाद आपका बैंक खाता Google Pay App के अंदर पूरी तरह से लिंक हो जायेगा अब आप इसके अंदर पेमेंट दे सकते है ले सकते है.
दोस्तों हमने आपके लिए Google Pay App में Bank Account Add कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी का एक पूरा कम्पलीट वीडियो तैयार किया है अगर आप ठीक से Google Pay App में Bank Account Add करना नहीं सीखे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है आप केवल नीचे दिये वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे