जब आपको डिज़ाइन के अंदर कोई Glass Effect देना हो जैसे – एक कांच के ग्लास में कोई Liquid भरा होता है जिसे दूर से हम देखकर बता सकते है Liquid का कलर किस प्रकार का है ठीक डिज़ाइन में हम यह बता सकते है इसके पीछे किस तरह की इमेज , डिज़ाइन है
Corel Draw के अंदर Transparency Tool के महत्वपूर्ण टूल है इस टूल का उपयोग छोटे डिज़ाइनर से लेकर बड़े डिज़ाइनर करते है डिज़ाइन में Transparency Tool के इफ़ेक्ट देने से डिज़ाइन काफी आकर्षित करने वाला दिखता है इस टूल का उपयोग करना काफी आसान है बस आपको अच्छी तरह से प्रैक्टिस करनी होगी Transparency Tool उपयोग करने की
Transparency Tool उपयोग करने के लिए आपके पास 2 इमेज या 2 शेप होनी चाहिये इस टूल में दोनों इमेज या शेप को एक साथ रखते है और फिर Corel Draw के टूलबार में जाकर Transparency Tool को सेलेक्ट करके उनको अपने माउस का लेफ्ट बटन दबाकर ड्रैग करते है आप जैसे ही ड्रैग करेगें आपके डिज़ाइन में Transparency इफ़ेक्ट डल जायेगा।
Corel Draw के अंदर Transparency Tool कैसे उपयोग किया जाता है क्या है इसका तरीका यह हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में Transparency Tool का उपयोग करना बताया है
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे