You are currently viewing गूगल सबसे अच्छी Backlinks किसे मानता है जिसे हर ब्लॉगर को बनाना चाहिए?

गूगल सबसे अच्छी Backlinks किसे मानता है जिसे हर ब्लॉगर को बनाना चाहिए?

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:1 mins read
  • Post author:
  • Post published:August 26, 2022

कुछ ऐसे नये ब्लॉगर होते है जिनके मन में Backlinks से सम्बंधित तरह-तरह के क्वेश्चन चलते रहते है कुछ ब्लॉगर का कहना होता है की गूगल सबसे अच्छी Backlinks किसे मानता है जिसे हर ब्लॉगर को बनाना चाहिए आखिर वो कौनसी-कौनसी Backlinks होती है

जो गूगल के बोट्स के नजर में एक दम परफेक्ट वाली Backlinks होती है जिन Backlinks की वजह से गूगल हमारी साइट्स को एक वैल्यू देता है जो साइट के SEO को परफेक्ट बनाती है तो आप भी इसी तरह के नये ब्लॉगर है और आपके मने भी Backlinks से सम्बंधित तरह-तरह की प्रश्न चलते है तो आइये जानते है गूगल सबसे अच्छी Backlinks किसे मानता है जिसे हर ब्लॉगर को बनाना चाहिए?

दोस्तों आपको अपनी साइट की Backlinks उन्ही साइट्स पर बनानी चाहिए जो साइट्स आपकी साइट को एक वैल्यू दे जब भी गूगल उन साइट्स पर आये तो वो साइट्स खुद बोलो की आप इस कंटेंट को भी क्रॉल एंड इंडेक्स करो यह भी कंटेंट काफी अच्छा है-

आप उदाहरण से समझे

जैसे की हमने Quara वेबसाइट पर एक प्रोफाइल बनाई लोगों की हेल्प करने के लिए हमने Quora वेबसाइट हर यूजर के प्रश्न का जबाव सटीक और सरल भाषा में दिया और इसके साथ-साथ अच्छा कंटेंट भी दिया हमें इसके बदले में Quora वेबसाइट के यूजर काफी Vote देते है

और जवाब को Share भी करते है कंटेंट की तारीफ भी करते है और हम रोज Quora वेबसाइट पर अपडेट रहते है तो Quora वेबसाइट आपको एक Quality Backlinks देगा तो इसी तरह की Backlinks को गूगल एक Quality Backlinks मानता है

और इसी प्रकार की Backlinks एक Perfect SEO की Backlinks मानी जाती है जब भी आप किसी भी साइट्स पर अपनी साइट की Backlinks बनाये तो उस साइट को जरूर एक वैल्यू दे जब आप वैल्यू देगें तभी आपकी साइट की Backlinks को वो साइट वैल्यू देगा तभी आपकी साइट की अच्छी Backlinks Generate होगीं और इसी प्रकार की Quality Backlinks सर्च इंजन रैंकिंग में एक बहुत बड़ा रोल निभाती है आर्टिकल को टॉप रैंकिंग में लाने के लिए।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply