Google Chrome में पासवर्ड सेव करना अब सुरक्षित नहीं तो बचने की टिप्स क्या है- Saving passwords in Google Chrome is no longer secure, so what are some tips to avoid it?
दोस्तों जब से कोरोना वायरस आया है तब से वर्क फ्रॉम होम जॉब में काफी बढ़ोत्तरी हुई है अब हर व्यक्ति गघर बैठकर जॉब कर रहा है क्योंकि हर स्टेट कोरोना वायरस के चलते काफी लॉक डाउन लगा रही है तो दोस्तों कुछ ऐसे लोग होते है जो कंपनी या विभाग की जॉब वर्क फ्रॉम होम करते है तो जब वो इंटरनेट पर कम्पनी वेबसाइट या अन्य अकाउंट को यूज़ करने के लिए लॉगिन करते है
तो लॉगिन होने के लिए वो यूजर अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में आई डी पासवर्ड सेव कर लेते है जिससे वो बार-बार वेबसाइट में यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के झंझट से बच जाते है तो गूगल क्रोम में अब आई डी पासवर्ड सेव करना अब सुरक्षित नहीं है बीते समय में साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है कुछ ऐसे-ऐसे मैलवेयर सॉफ्टवेयर हैकर के द्वारा छोड़े गए है जो गूगल क्रोम ब्राउज़र से सेव आई डी पासवर्ड हैक कर रहे है तो आप इस खतरे से कैसे बचे ?
गूगल क्रोम में पासवर्ड सेव रखने के कुछ टिप्स
अपडेट क्रोम
आपको अपने गूगल क्रोम को हमेशा अपडेट रखना है जब भी कोई गूगल क्रोम ब्राउज़र की अपडेट करना का नोटिफिकेशन आये तो तुरंत आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करके रखना है गूगल क्रोम ब्राउज़र अपडेट करने से आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र का एक फ्रेश नया Version मिलता है जो वायरस , मैलवेयर से मुक्त होता है।
अनजान लिंक
कभी भी आपको अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है कोई भी यूजर इंटरनेट पर आपको लिंक सेंड करके आपसे क्लिक करवाए तो आपको बिल्कुल नहीं करना है क्योंकि कुछ हैकर , स्पैमर आपको जाल में फसाकर आपसे लिंक पर किसी ना किसी वजह से क्लिक करबाते है और आप यदि ऐसा करते है तो आपके कंप्यूटर लैपटॉप हो या मोबाइल दोनों में वायरस या मैलवेयर आ सकता और आपकी प्राइवेसी को खतरा पहुंचा सकता है और आपके सिस्टम को कण्ट्रोल भी कर सकता है।
अनजान WiFi
कभी भी अपने डिवाइस से अनजान WiFi को कनेक्ट नहीं कर अगर आप पब्लिक या अनजान WiFi से अपनी डिवाइस कनेक्ट करते है तो कुछ ऐसे लोग होते है जो इस WiFi इंटरनेट के द्वारा आपके डिवाइस में आपके मर्जी के बिना कोई भी वायरस छोड़ सकते है यह एक ऐसा वायरस हो सकता है जो आपके सिस्टम पर नजर रख सकता है आपके यूजर आई और पासवर्ड जैसे चीजों को हैक कर सकता है हाल में कुछ ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें WiFi के द्वारा लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र सेव आई डी और पासवर्ड को हैक किया है और इस खतरे से कोई भी एंटीवायरस नहीं बचा पा रहा है।
डौन्लोडिंग
आप जब भी इंटरनेट पर किसी भी चीज को डाउनलोड करे तो आपको केवल ट्रस्टेड वेबसाइट से ही चीजों को डाउनलोड करना है अगर आप फालतू वेबसाइट या फिर आप जिस वेबसाइट से इमेज , सांग्स, सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे है जिसे आप ठीक से जानते नहीं और और उस वेबसाइट का डोमन नेम भी अजीबो-गरीब है तो आपका सिस्टम खतरे में आ सकता है क्योंकि जब आप कोई भी चीज डाउनलोड करते है तो कुछ हैकर उस डाउनलोड फाइल्स के अंदर कुछ मैलवेयर , वायरस फाइल डाल देती है और यह मैलवेयर फाइल्स और वायरस आपके सिस्टम में डौन्लोडिंग के साथ चला जाता है और इस वजह से आपका कोई भी डाटा सुरक्षित नहीं रहता है.