You are currently viewing Gmail Ka Save Id Password Kaise Dekhe Computer Laptop Me ?

Gmail Ka Save Id Password Kaise Dekhe Computer Laptop Me ?

  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:2 mins read
  • Post author:
  • Post published:November 17, 2021

दोस्तों जब हम कंप्यूटर लैपटॉप में गूगल क्रोम में जीमेल ओपन करते है तो ओपन करने के बाद हम गूगल क्रोम में गलती से जानबूझकर अपने जीमेल के Id Password सेव कर लेते है तो हम Gmail Ka Save Id Password Kaise Dekhe Computer Laptop Me?

तो फिर आइये जानते है जीमेल का सेव Id Password देखने का तरीका 

स्टेप 1 – सबसे पहले कंप्यूटर लैपटॉप में गूगल क्रोम ओपन करे। 

स्टेप 2 – गूगल क्रोम ओपन होने के बाद राइट साइड के टॉप पर 3 डॉट्स दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 3 – 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में ऑटोफिल फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 4 – ऑटोफिल फंक्शन पर क्लिक करने के बाद पासवर्ड दिखाई देगा आप उस फंक्शन पर क्लिक करे। 

स्टेप 5 – पासवर्ड फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो लिस्ट खुलकर आएगी जिसमें आपके सेव Id Password दिखाई देगें इन सेव Id Password के अंदर ही आपको जीमेल का भी सेव Id Password दिख जायेगा। 

स्टेप 6 – इस जीमेल में सेव Id Password में आपको केवल जीमेल की Id और यूआरएल ही Show होगा अगर आप जीमेल का पासवर्ड भी दिखना चाहते है तो आपको पर्टिकुलर जीमेल के डॉट्स पासवर्ड पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक पॉपअप आएगा उस पॉपअप में अपने कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड डाले और फिर Ok पर क्लिक करे Ok पर क्लिक करने के बाद आपके जीमेल का सेव पासवर्ड दिख जायेगा।

तो  इस तरह हम कंप्यूटर लैपटॉप में जीमेल का सेव Id Password देखते है अगर आपको अभी भी जीमेल का सेव Id Password देखने में कोई भी समस्या आ रही है तो हमने इस जानकारी से सम्बंधित एक पूरा वीडियो भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर भी अपने सिस्टम के अंदर Gmail Ka Save Id Password देख सकते है तो वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply