गूगल अद्सेंसे का पैसा बैंक में देर से आने का कारण क्या है?

जब गूगल अद्सेंसे पैसा आपकी बैंक में महीने की 21 तारीख को $ में पैसा ट्रांसफर करते है तो आपके बैंक अकाउंट में पैसा अपडेट होने के लिए बैंक 5 वर्किंग डेज मांगती है क्योंकि आपका पैसा फॉरेन कंट्री से आया है वो भी $ में अब वो इस डॉलर को इंडियन रुपये में कन्वर्ट करेगें कुछ कागज करवाई होगी तो इस सब प्रोसेस करने के लिए कुछ दिन लगते है तभी आपका गूगल अद्सेंसे का पैसा बैंक अकाउंट में अपडेट हो है

अगर किसी कारण बैंक की छुट्टी पड़ जाती है या कोई फॉरेन डिपार्टमेंट का कर्मचारी छुट्टी पर है तब भी आपके गूगल अद्सेंसे का पैसा बैंक अकाउंट में अपडेट होने में काफी देरी हो सकती है 5 वर्किंग डेज की जगह और भी दिन लग सकते है

अगर आपका बैंक अकाउंट सरकारी बैंक में है तो आपका गूगल अद्सेंसे का पैसा बैंक अकाउंट में अपडेट होने में थोड़ी-बहुत देरी हो सकती है क्योंकि सरकारी बैंक के कामकाज काफी स्लो होते है और वही अगर आपका बैंक अकाउंट प्राइवेट बैंक में है तो आपका गूगल अद्सेंसे का पैसा दो या तीन में आपके बैंक अकाउंट में अपडेट हो जाता है

अगर आप यूटूबेर या ब्लॉगर है तो आपको फॉरेन कंट्री का पैसा अपने बैंक खाते में जल्दी से जल्दी लेने के लिए आप प्राइवेट बैंक को सेलेक्ट करे प्राइवेट बैंक जैसे-HDFC Bank, Kotak Mahendra Bank, ICICI Bank, Axix Bank आदि.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply