गूगल Ads के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के और क्या-क्या तरीके है?

दोस्तों कुछ ऐसे यूटूबेर है जो यूट्यूब से गूगल Ads के द्वारा काफी पैसा कमा रहे है फिर भी वो और भी ज्यादा यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है वो इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की गूगल Ads के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के और क्या-क्या तरीके है तो ऐसे यूटूबेर को हम बतायेगें गूगल Ads के साथ-साथ और भी तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के आइये जानते है?

Super Chat Box

आप यूट्यूब के सुपर चैट से अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आना होगा और अपने सब्सक्राइबर के Question का Answer देना होगा जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आयेगें और लाइव चैट पर Question का Answer देगें तो कोई भी सब्सक्राइबर खुश होकर आपको कुछ स्टीकर खरीदकर आपको सुपर चैट में कुछ अमाउंट दे सकता है

Super Chat Box

जिससे आप गूगल अद्सेंसे के अलावा यूट्यूब से पैसे बना सकते है लेकिन ध्यान रखे सुपर चैट से कमाया हुआ पैसा का कुछ हिस्सा यूट्यूब रखेगा और कुछ हिस्सा आपके अद्सेंसे अकाउंट में जोड़ देगा जब आप अपने चैनल पर लाइव आये तो यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो में यह चेक कर लेना है की Super Chat फंक्शन बंद तो नहीं है अगर बंद है तो उसे तुरंत चालू करे.

Super Thanks Button

यूट्यूब ने अपने क्रिएटर को एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए यूट्यूब के अंदर सुपर थैंक्स बटन दिया है जिसके द्वारा कोई भी व्यूअर या सब्सक्राइबर अपने मन पसंद क्रिएटर को पैसा सुपर थैंक्स बटन के द्वारा गिफ्ट कर सकता है जब कोई सब्सक्राइबर या व्यूअर को क्रिएटर की कोई भी वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आती है या फिर क्रिएटर की वीडियो से

उसको हेल्प मिलती है तो वो सब्सक्राइबर या व्यूअर खुश होकर यूट्यूब क्रिएटर को कुछ पैसा थैंक्स के रूप में देता है जिससे यूट्यूब क्रिएटर की एअर्निंग काफी बढ़ती है जब सुपर थैंक्स से यूट्यूब क्रिएटर पैसा कमाता है तो यूट्यूब थैंक्स के द्वारा कमाया पैसा पूरा क्रिएटर को नहीं देता है उसका कुछ हिस्सा अपने पास रखता है बाकि का हिस्सा क्रिएटर के गूगल अद्सेंसे अकाउंट में जोड़ देता है और अद्सेंसे के द्वारा उसके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है.

YouTube Premium Membership

यूट्यूब ने यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप का भी फीचर दिया है यूट्यूब से पैसे कमाने का जिसमें आप अपने सब्सक्राइबर को मेम्बरशिप लेने का ऑफर कर सकते है जब सब्सक्राइबर आपके चैनल की मेम्बरशिप लेता है तो मेम्बरशिप लेने के लिए वो कुछ चार्ज देता है यह चार्ज सब्सक्राइबर को हर महीने यूट्यूब को देना पड़ता है क्योंकि

YouTube Premium Membership

यह मंथली सब्सक्रिप्शन होती है जब सब्सक्राइबर यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप से लेता है तो उसको चैनल पर कुछ स्पेशल चीजे मिलती है जैसे – वीडियो पर एड्स नहीं आयेगें, वीडियो को ऑफलाइन भी देख सकता है, प्रीमियम सांग्स सुन सकते है, प्रीमियम मूवी देख सकते है.

Affiliate Marketing

यूट्यूब से आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा बना सकते है बिना एड्स के आपको किसी एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट पर Registered करना होगा Registered करने के बाद आपको अपने चैनल पर उनके प्रोडक्ट

Affiliate Marketing

या सर्विस को प्रमोट करना होगा जब आप अपने चैनल पर प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करेगें तो आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस पर कमिशन मिलेगा तो आप इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा यूट्यूब से बिना एड्स रन किये पैसा बना सकते है.

Sponsorship

बिना एड्स के यूट्यूब से पैसा कमाने का एक और जरिया है वो है स्पॉन्सरशिप आप अपने चैनल से रिलेटेड कोई कंपनी में कांटेक्ट करे और उनको स्पॉन्सरशिप देने की बात करे बहुत सी ऐसी कंपनी है जो क्रिएटर को लाखों रूपये की स्पॉन्सरशिप देती है इस स्पॉन्सरशिप में कोई वीडियो क्लिप हो सकती है या कोई आपके द्वारा बताई गई

इनफार्मेशन बस आपको अपने वीडियो में स्पॉन्सरशिप क्लिप या इनफार्मेशन जोड़ना है इसके बदले में आपको काफी अच्छा पैसा मिलेगा।

Promotion Link

अगर कोई आपकी वीडियो पॉपुलर ट्रेंडिंग पर चल रही है तो आप प्रमोशन लिंक से भी अच्छा पैसा कमा सकते है कुछ कंपनी होती है जो यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन के पहली लाइन में अपने प्रमोशन लिंक को डालने की कहती है जिसके बदलने में वो क्रिएटर को अच्छा पैसा देती है तो इस वजह से भी एड्स के अलावा यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है.

तो आप इन तरीकों से गूगल Ads के अलावा यूट्यूब से पैसे कमा सकते है और अपनी यूट्यूब एअर्निंग को काफी बढ़ा सकते है।

Spread the love

Leave a Comment